प्रियंका गांधी के बयान पर योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री का पलटवार, कहा- उन्हें 1000 बसें कांग्रेस शासित राज्यों में भेजनी चाहिए

By रामदीप मिश्रा | Published: May 17, 2020 02:52 PM2020-05-17T14:52:56+5:302020-05-17T14:52:56+5:30

योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कोई भी प्रवासी कामगार पैदल, मोटरसाइकिल अथवा ट्रक आदि अवैध और असुरक्षित वाहनों से न आने पाए। ऐसा पाये जाने पर अवैध वाहन को तत्काल जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए

Priyanka Gandhi Vadra's suggestion of giving 1000 buses to Uttar Pradesh is of no relevance says Sidharth Nath Singh | प्रियंका गांधी के बयान पर योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री का पलटवार, कहा- उन्हें 1000 बसें कांग्रेस शासित राज्यों में भेजनी चाहिए

प्रियंका गांधी के बयान पर योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री का पलटवार। (फाइल फोटो)

Highlightsसिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का उत्तर प्रदेश को 1000 बसें देने का सुझाव कोई प्रासंगिक नहीं है।उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र और पंजाब जैसे राज्यों से आ रहे हैं, इसलिए उन्हें इन बसों को कांग्रेस शासित राज्यों में भेजना चाहिए।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रवासी मजदूरों से पैदल, दोपहिया वाहन और ट्रक जैसे अवैध एवं असुरक्षित वाहनों से न आने की अपील की, जिसके बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा। इस पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पलटवार किया है। 

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का उत्तर प्रदेश को 1000 बसें देने का सुझाव कोई प्रासंगिक नहीं है। प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र और पंजाब जैसे राज्यों से आ रहे हैं, इसलिए उन्हें इन बसों को कांग्रेस शासित राज्यों में भेजना चाहिए। उन्हें अपने सीएम से अनुरोध करना चाहिए कि वे कार्यकर्ताओं को यूपी भेजने के लिए बसों की व्यवस्था करें और फिर हम उन्हें रिसीव कर लेंगे।'

इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मजदूरों को घर भिजवाने के लिए कोरी घोषणाएं और ओछी राजनीति से काम नहीं चलेगा। ज्यादा ट्रेनें चलाइए, बसें चलाइए। हमने 1000 बसों की परमिशन मांगी है हमें सेवा करने दीजिए। यूपी के हर बॉर्डर पर बहुत मजदूर मौजूद हैं। वो धूप में पैदल चल रहे हैं, आज वो घंटों खड़े रखे जा रहे हैं। उन्हें अंदर आने नहीं दिया जा रहा। उनके पास पिछले 50 दिनों से कोई काम नहीं है। जीविका ठप पड़ी है। हम जो भी योजनाएं बना रहे हैं उनमें उनके लिए कुछ सोचा ही नहीं जा रहा।'

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों की सकुशल और सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार ने 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन लगाई हैं। 85% भारत सरकार और रेल मंत्रालय इसमें योगदान दे रहा है। सभी राज्य अगर अपने हिस्से की राशि सहयोग में देंगे तो सभी श्रमिकों को निशुल्क उनके घर तक पहुंचाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 475 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई हैं, जिसमें 6 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को गृह जनपद तक क्वारंटीन सेंटर में पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

आपको बता दें, योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कोई भी प्रवासी कामगार पैदल, मोटरसाइकिल अथवा ट्रक आदि अवैध और असुरक्षित वाहनों से न आने पाए। ऐसा पाये जाने पर अवैध वाहन को तत्काल जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

Web Title: Priyanka Gandhi Vadra's suggestion of giving 1000 buses to Uttar Pradesh is of no relevance says Sidharth Nath Singh

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे