बसंत पंचमी: प्रियंका गांधी को आई स्कूल के दिनों की याद, ट्वीट कर बताया- सोनिया गांधी इस दिन क्या करती हैं

By विनीत कुमार | Published: February 16, 2021 11:15 AM2021-02-16T11:15:00+5:302021-02-16T11:26:33+5:30

प्रियंका गांधी ने बसंत पंचमी के मौके पर ट्वीट कर बताया कि इंदिरा गांधी उनके और राहुल गांधी के इस दिन स्कूल जाने से पहले उनकी जेब में पीला रूमाल डाल देती थीं। प्रियंका गांधी ने साथ ही लोगों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं भी दी हैं।

Priyanka Gandhi tweet on Basant Panchami says Indira ji used to put yellow handkerchief in her pocket | बसंत पंचमी: प्रियंका गांधी को आई स्कूल के दिनों की याद, ट्वीट कर बताया- सोनिया गांधी इस दिन क्या करती हैं

बसंत पंचमी पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं (फाइल फोटो)

Highlightsबसंत पंचमी के मौके पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी, इंदिरा गांधी का किया जिक्रप्रियंका ने ट्वीट में बताया कि इंदिरा गांधी इस दिन उनकी और राहुल गांधी की जेब में पीला रूमाल डाल देती थींप्रियंका गांधी ने साथ ही लिखा कि सोनिया गांधी आज भी सरसों के फूल मंगाकर बसंत पंचमी के दिन घर को सजाती हैं

प्रियंका गांधी ने बसंत पंचमी के मौके पर लोगों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती सबका कल्याण करें। साथ ही प्रियंका ने अपने बचपन, इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी का भी जिक्र किया है। 

प्रियंका गांधी ने इस ट्वीट में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए बताया है कि कैसे वे उनकी और राहुल गांधी की जेब में इस दिन पीला रूमाल डाल देती थीं।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'बसंत पंचमी के अवसर पर मेरी दादी इंदिरा जी स्कूल जाने से पहले हम दोनों की जेब में पीला रूमाल डाल देती थीं। आज भी उनकी परम्परा निभाते हुए मेरी मां सरसों के फूल मंगाकर घर में बसंत पंचमी के दिन सजाती हैं।'

राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी हैं। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा की परंपरा रही है। साथ ही इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत भी मानी जाती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों को शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’

बता दें कि हर साल माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को शिक्षा की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन को बसंत पचंमी के नाम से भी जाना जाता है।

Web Title: Priyanka Gandhi tweet on Basant Panchami says Indira ji used to put yellow handkerchief in her pocket

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे