प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से कहा- जिस जमीन पर देश के सैनिक शहीद हुए, हम वह जमीन चीन को नहीं देने देंगे

By अनुराग आनंद | Published: June 26, 2020 05:02 PM2020-06-26T17:02:00+5:302020-06-26T17:02:00+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी के ऑल पार्टी मीटिंग में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस प्रधानमंत्री व भाजपा सरकार से लगातार सवाल पूछ रही है।

Priyanka Gandhi told PM Modi - The land on which the soldiers of the country were martyred, we will not allow that land to China | प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से कहा- जिस जमीन पर देश के सैनिक शहीद हुए, हम वह जमीन चीन को नहीं देने देंगे

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने लद्दाख में गतिरोध को लेकर 23 जून सवाल किया था कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है।प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आप इन सवालों से नहीं बच सकते हैं। आपको इन सवालों का जवाब देना ही होगा।सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से कहा- देश जानना चाहता है कि चीन ने जमीन नहीं हड़पी तो कैसे हमारे 20 जवान शहीद हुए।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि भारत के लोग जानना चाहते हैं कि क्यों आपने (पीएम ने) बिना हथियार के सैनिकों चीनी सैनिकों का सामना करने भेज दिया।

प्रियंका ने पीएम से कहा कि जिस जमीन पर देश के जवान शहीद हुए हैं, वह हमारी जमीन है। हम आपको वो जमीन चीन को नहीं देने देंगे। 

इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आप इन सवालों से नहीं बच सकते हैं। आपको इन सवालों का जवाब देना ही होगा।

इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा- इंदिरा गांधी की पोती हैं और बीजेपी की अघोषित प्रवक्ता नहीं

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने एक ट्वीट और फेसबुक पोस्ट पर शुरू हुए विवाद के बाद उत्तर प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार उनके खिलाफ जो चाहे एक्शन ले सकती है। प्रियंका ने साथ ही कहा कि यूपी सरकार फिजूल की धमकी देकर अपना समय बर्बाद कर रही है और वो सच को सामने लाने का काम जारी रखेंगी। प्रियंका ने कहा कि वे इंदिरा गांधी की पोती हैं और बीजेपी की अघोषित प्रवक्ता नहीं। 

I am Indira Gandhi

प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है, और वह कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है। किसी सरकारी प्रॉपगैंडा को आगे रखना नहीं है। यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिजूल की धमकियां देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है। जो भी कार्यवाही करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूंगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।'

सोनिया गांधी ने कहा कि सैनिकों के शौर्य को नमन-

सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘सैनिकों के शौर्य को नमन करने के लिए पूरे देश में कांग्रेसजन और देश के नागरिक ‘शहीदों को सलाम दिवस’ मना रहे हैं। मैं खुद को उनके साथ जोड़ती हूं।’’ कांग्रेस की शीर्ष नेता ने कहा, ‘‘लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी घुसपैठ को रोकते हुए हमारे 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए।

देश उनके बलिदान के लिए सदैव आभारी रहेगा। हमें हमारे सैनिकों और सेना पर नाज है। देश सुरक्षित है क्योंकि हमारी सेना प्राणों की आहुति देकर भी देश की हिफाजत करती है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारी सेना और सैनिकों के प्रति आदरभाव प्रकट करते हुए मजबूती के साथ खड़े रहने के संकल्प को दोहराती है। सोनिया ने कहा, ‘‘आज जब भारत चीन सीमा पर संकट की स्थिति है तो केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती।’’ 

Mismanagement, wrong policies by Centre causing crisis in nation ...

राहुल ने कहा कि क्या भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है-

राहुल गांधी ने लद्दाख में गतिरोध को लेकर 23 जून सवाल किया था कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपने पिता राजीव गांधी द्वारा लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील की ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए यह भी कहा कि चीनी आक्रमण के खिलाफ हम एकजुट खड़े हैं। राहुल गांधी ने सवाल किया, 'क्या भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है?'

Web Title: Priyanka Gandhi told PM Modi - The land on which the soldiers of the country were martyred, we will not allow that land to China

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे