प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई, राहुल गांधी ने भी किया ये ट्वीट

By विनीत कुमार | Published: September 17, 2020 08:12 AM2020-09-17T08:12:00+5:302020-09-17T08:12:00+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी।

Prime Minister Narendra Modi happy birthday Rahul Gandhi wished with tweet | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई, राहुल गांधी ने भी किया ये ट्वीट

राहुल गांधी ने दी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी बधाईनीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और अपने ट्वीट से लगातार इन दिनों सरकार पर हमलावर राहुल गांधी ने बधाई दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी है। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी शुभकामनाएं नरेंद्र मोदी को भेजी है। बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को आज सेवा दिवस के तौर पर मना रही है।

राहुल गांधी ने दी पीएम मोदी को बधाई

राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।' इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को चीन और भारत के बीच तनातनी पर सरकार को घेरा था। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी चीन से डरे हुए हैं। वहीं, बीजेपी सरकार पर कोरोना काल में खयाली पुलाव पकाने के भी आरोप लगाए थे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई थी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।'

नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम की कृपा से आप, इसी प्रकार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए माँ भारती को गौरवभूषित करते रहें।'

नीतीश कुमार ने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।'

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि पीएम मोदी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi happy birthday Rahul Gandhi wished with tweet

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे