Bihar Election: प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश कुमार पर हमला, कहा- ये समय कोरोना से लड़ने का है,चुनाव का नहीं

By भाषा | Published: July 11, 2020 01:27 PM2020-07-11T13:27:40+5:302020-07-11T13:28:03+5:30

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से तंज कसते हुए कहा कि ये समय कोरोना से लड़ने का है, चुनाव लड़ने का नहीं। किशोर ने ट्वीट कर कहा कि देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना वायरस संक्रमण के हालात बिगड़ रहे हैं।

Prashant Kishore said Bihar CM Nitish Kumar this is time to fight the coronavirus not elections | Bihar Election: प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश कुमार पर हमला, कहा- ये समय कोरोना से लड़ने का है,चुनाव का नहीं

प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज (file photo)

Highlightsचुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा यह वक्त कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने का है चुनाव लड़ने का नहींदेश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना वायरस संक्रमण के हालात बिगड़ रहे हैं।

नयी दिल्ली: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शनिवार को हमला करते हुए कहा कि यह वक्त कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने का है चुनाव लड़ने का नहीं और उन्हें विधानसभा चुनाव कराने की ‘‘जल्दबाजी’’ में लोगों की जिंदगी खतरे में नहीं डालना चाहिए।

किशोर ने ट्वीट किया, ‘‘ देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना वायरस संक्रमण के हालात बिगड़ रहे हैं। लेकिन सरकारी तंत्र और संसाधनों का बड़ा हिस्सा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ नीतीश कुमार जी, यह वक्त चुनाव लड़ने का नहीं, कोरोना वायरस से लड़ने का है।

चुनाव कराने की जल्दबाजी में लोगों की जिंदगी खतरे में मत डालिए।’’ किसी वक्त कुमार के खास रहे किशोर अब उनके कटु आलोचक हैं। आलोचनाओं के चलते उन्हें जद(यू) से निष्कासित कर दिया गया था। किशोर से पहले लोजपा नेता चिराग पासवान और राजद के तेजस्वी यादव राज्य में चुनाव नहीं कराने की मांग कर चुके हैं।

बिहार में चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने हैं लेकिन चुनाव आयोग ने इस संबंध में अभी कोई घोषणा नहीं की है। वहीं भाजपा और जद(यू) सांगठनिक बैठकें कर रहे हैं । दोनों का कहना है कि वे चुनाव के लिए तैयार हैं। 

Web Title: Prashant Kishore said Bihar CM Nitish Kumar this is time to fight the coronavirus not elections

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे