वाराणसी से नहीं इस सीट से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता का दावा

By पल्लवी कुमारी | Published: January 3, 2019 10:08 AM2019-01-03T10:08:27+5:302019-01-03T10:08:27+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर कहा था कि यह सब मीडिया की देन है।

PM Narendra Modi may not fighting loksabha election varanasi, BJP MLA Pradip Purohit clam | वाराणसी से नहीं इस सीट से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता का दावा

वाराणसी से नहीं इस सीट से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता का दावा

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही इस बात की चर्चा और तेज हो गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। पीएम मोदी के पिछला लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गुजरात के वड़ोदरा से लड़ा था। लेकिन इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस कड़ी में  बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने बयान दिया है कि संभावना है कि 90 प्रतिशत पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर कहा था कि यह मीडिया की देन है, बावजूद इसके पुरोहित ने दावा किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रदीप पुरोहित ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

भाजपा नेता ने पत्रकारों से कहा,  ''कोई भी प्रधानमंत्री के पुरी से चुनाव लड़ने से इनकार नहीं कर सकता है। प्रधानमंत्री की पुरी सीट से चुनाव लड़ने की 90 प्रतिशत संभावना है।''

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ओडिशा के लोगों से प्रेम करते हैं और उनका पुरी से लगाव है। लिहाजा अगले चुनाव में वह इस सीट से लड़ सकते हैं।

पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 का लोकसभा चुनाव वाराणसी से लड़ा था। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से वह इस बार पुरी का चयन चुनाव लड़ने के लिए कर सकते हैं। इस पर पार्टी का संसदीय बोर्ड अंतिम फैसला करेगा।

ओडिशा भाजपा के उपाध्यक्ष समीर मोहंती ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ओडिशा से चुनाव लड़ेंगे तो यह हमारे लिए खुशी की बात होगी। प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव दिया था।

भाजपा के पुरी जिलाध्यक्ष प्रभारंजन मोहपात्रा ने कहा, ''मेरे ख्याल से मोदी पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। यह इसलिए है कि क्योंकि केंद्रीय भाजपा नेतृत्व नियमित आधार पर इलाके की स्थिति की समीक्षा करता रहता है।'' पुरी में भगवान जगन्नाथ का मंदिर है जो हिंदू धर्म के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है। (समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: PM Narendra Modi may not fighting loksabha election varanasi, BJP MLA Pradip Purohit clam

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे