पीएम मोदी का ट्वीट-बहादुर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलाया जा सकेगा, सीआरपीएफ का साहस विख्यात, सलाम करता हूं और वीरता को याद करता हूं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 9, 2020 03:28 PM2020-04-09T15:28:32+5:302020-04-09T15:28:32+5:30

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) गुरुवार को अपना शौर्य दिवस मना रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहादुर अधिकारियों को सलाम किया। गृह मंत्री शाह ने भी शूरवीरों की वीरता को नमन किया। 

pm modi CRPF Valour Day today salute brave force remember bravery personnel Gujarat’s Sardar Patel Post in 1965 | पीएम मोदी का ट्वीट-बहादुर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलाया जा सकेगा, सीआरपीएफ का साहस विख्यात, सलाम करता हूं और वीरता को याद करता हूं

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘सीआरपीएफ का साहस विख्यात है। सीआरपीएफ के शौर्य दिवस पर मैं इस बहादुर बल को सलाम करता हूं। (file photo)

Highlightsगुजरात में सरदार चौकी पर 1965 में सीआरपीएफ कर्मियों की वीरता को याद करता हूं।सीआरपीएफ बलों द्वारा 34 पाकिस्तानी सैनिक मारे गिराए गए थे और 4 सैनिकों को पकड़ लिया गया था।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल (सीआरपीएफ) के शौर्य दिवस पर संगठन के साहस की सराहना की और कहा कि वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलाया जा सकेगा।

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘सीआरपीएफ का साहस विख्यात है। सीआरपीएफ के शौर्य दिवस पर मैं इस बहादुर बल को सलाम करता हूं और गुजरात में सरदार चौकी पर 1965 में सीआरपीएफ कर्मियों की वीरता को याद करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि इन बहादुर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूला जायेगा। सीआरपीएफ की वेबसाइट के अनुसार, 9 अप्रैल 1965 को सीआरपीएफ की दूसरी बटालियन के एक छोटे दल ने गुजरात में कच्छ के रण के पास सरदार चौकी पर पाकिस्तान की एक ब्रिगेड (3000 जवान से अधिक) के हमले को नाकाम कर दिया था इसमें सीआरपीएफ बलों द्वारा 34 पाकिस्तानी सैनिक मारे गिराए गए थे और 4 सैनिकों को पकड़ लिया गया था।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीआरपीएफ के शूरवीरों को नमन किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '09 अप्रैल 1965 को गुजरात के रण (कच्छ) में स्थित ‘सरदार पोस्ट’ पर सीआरपीएफ की एक छोटी सी टुकड़ी ने अपने से कई गुना अधिक संख्या वाली हमलावर दुश्मन फौज को हरा कर इतिहास रचा था। अदम्य साहस, वीरता और बलिदान के प्रतीक सीआरपीएफ ‘शौर्य दिवस’ की सभी को बधाई व हमारे वीर शहीदों को नमन्।'

(इनपुट भाषा)

 

Web Title: pm modi CRPF Valour Day today salute brave force remember bravery personnel Gujarat’s Sardar Patel Post in 1965

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे