कोरोना वायरस संकटः कल बनारस के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी, खाद्यान्न वितरण सहित कई मुद्दों पर चर्चा

By भाषा | Published: July 8, 2020 05:26 PM2020-07-08T17:26:13+5:302020-07-08T17:26:13+5:30

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान वाराणसी के निवासियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने अपने प्रयासों के माध्यम से तथा जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए राहत कार्यों के दौरान यह सुनिश्चित किया कि जरूरतमंदों तक सही समय पर खाना पहुंचे।

PM Modi Coronavirus lockdown ⁦⁩ interact representatives Varanasi based NGOs tomorrow | कोरोना वायरस संकटः कल बनारस के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी, खाद्यान्न वितरण सहित कई मुद्दों पर चर्चा

संगठन शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक, स्वास्थ्य, होटल, सामाजिक क्लबों और अन्य पेशेवर क्षेत्रों में काम करते हैं।

Highlightsप्रधानमंत्री ऐसे सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बृहस्पतिवार को बातचीत करेंगे।संगठनों ने निजी प्रयासों व जिला प्रशासन के साथ मिलकर लगभग 20 लाख भोजन के पैकेट और सूखे राशन के दो लाख किट बांटे।

 

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे और कोरोना वायरस संकट के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान उनके द्वारा खाद्यान्न वितरण एवं अन्य सहायता पहुंचाने संबंधी प्रयासों के बारे में चर्चा करेंगे।

मोदी लोकसभा में वाराणसी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान वाराणसी के निवासियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने अपने प्रयासों के माध्यम से तथा जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए राहत कार्यों के दौरान यह सुनिश्चित किया कि जरूरतमंदों तक सही समय पर खाना पहुंचे।

प्रधानमंत्री ऐसे सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बृहस्पतिवार को बातचीत करेंगे और उनके अनुभवों व प्रयासों पर चर्चा करेंगे। बयान में कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान वाराणसी के सौ से अधिक संगठनों ने निजी प्रयासों व जिला प्रशासन के साथ मिलकर लगभग 20 लाख भोजन के पैकेट और सूखे राशन के दो लाख किट बांटे।

इसके अलावा इन संगठनों ने मास्क, सेनेटाइजर और अन्य जरूरी सामनों को वितरण भी किया। जिला प्रशासन की ओर से उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया गया है। बयान के मुताबिक ये संगठन शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक, स्वास्थ्य, होटल, सामाजिक क्लबों और अन्य पेशेवर क्षेत्रों में काम करते हैं।

Web Title: PM Modi Coronavirus lockdown ⁦⁩ interact representatives Varanasi based NGOs tomorrow

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे