बोले राहुल गांधी, पीएम मोदी और BJP देश के संविधान और संस्थानों पर कर रहे हैं हमले 

By भाषा | Published: June 13, 2018 10:51 AM2018-06-13T10:51:16+5:302018-06-13T10:51:16+5:30

राहुल गांधी ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'ऐसी भावना ना केवल बीजेपी विरोधी राजनीतिक दलों बल्कि जनता की भी है कि महागठबंधन बने जो बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सके।

PM Modi and BJP are attacking on constitution says rahul gandhi | बोले राहुल गांधी, पीएम मोदी और BJP देश के संविधान और संस्थानों पर कर रहे हैं हमले 

बोले राहुल गांधी, पीएम मोदी और BJP देश के संविधान और संस्थानों पर कर रहे हैं हमले 

मुंबई , 13 जूनः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का महागठबंधन बने, ऐसी भावना ना केवल नेताओं की बल्कि जनता की भी है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस इन आवाजों को एक साथ लाने की कोशिश कर रही है और काम चल रहा है। 

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'ऐसी भावना ना केवल बीजेपी विरोधी राजनीतिक दलों बल्कि जनता की भी है कि महागठबंधन बने जो बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सके। प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी देश के संविधान और संस्थानों पर हमले कर रहे हैं।' 

उन्होंने कहा कि लोगों के सामने यह सवाल है कि इसे कैसे रोका जाए। विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पेट्रोल और डीजल के दामों को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के दायरे में लाने के लिए कह रहा है लेकिन उनकी इसमें रुचि नहीं है। 

कांग्रेस नेता ने कहा, '(नोटबंदी के जरिए) मुंबई पर हमला किया गया। यहां छोटे उद्योग , कारोबारी हैं। यहां चमड़ा उद्योग और कपड़ा उद्योग है। इन पर 'गब्बर सिंह टैक्स' के जरिए हमला किया गया। पूरा देश दुखी है। छोटे उद्यमी दुखी हैं और हम उनके लिए लड़ रहे हैं।' 

उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के शासन काल में कच्चे तेल का दाम प्रति बैरल 130 डॉलर था जो अब गिरकर प्रति बैरल 70 डॉलर पर आ गया है। हालांकि इसका लाभ आम आदमी को नहीं दिया गया। यह रुपया कहां जाता है ? 15 से 20 अमीर लोगों की जेबों में। कांग्रेस अध्यक्ष मंगलवार से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। 

Web Title: PM Modi and BJP are attacking on constitution says rahul gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे