लोग अपना पैसा देश में रखना नहीं चाहते, व्यवसायों में निवेश नहीं करना चाहते, बाहर से निवेश आ नहीं रहा: प्रियंका

By भाषा | Published: September 19, 2019 07:23 PM2019-09-19T19:23:51+5:302019-09-19T19:23:51+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ भारतीय लोग अपना पैसा देश में रखना नहीं चाहते, व्यवसायों में निवेश नहीं करना चाहते। बाहर से निवेश आ नहीं रहा।’’ प्रियंका ने सवाल किया, ‘‘भाजपा सरकार की ये कौन सी आर्थिक नीतियाँ हैं जिस पर से सबका भरोसा उठ चुका है?’’

People do not want to keep their money in the country, do not want to invest in businesses, investment is not coming from outside: Priyanka | लोग अपना पैसा देश में रखना नहीं चाहते, व्यवसायों में निवेश नहीं करना चाहते, बाहर से निवेश आ नहीं रहा: प्रियंका

भाजपा सरकार की ये कौन सी आर्थिक नीतियाँ हैं जिस पर से सबका भरोसा उठ चुका है?

Highlightsजुलाई के महीने में भारतीयों ने उदारीकृत प्रेषण योजना यानि लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (एलआरएस) के तहत 1.69 अरब डॉलर विदेश भेजे हैं। यह अब तक की विदेश भेजे जाने वाली सबसे ज्यादा राशि है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से लोगों का भरोसा उठ चुका है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ भारतीय लोग अपना पैसा देश में रखना नहीं चाहते, व्यवसायों में निवेश नहीं करना चाहते। बाहर से निवेश आ नहीं रहा।’’ प्रियंका ने सवाल किया, ‘‘भाजपा सरकार की ये कौन सी आर्थिक नीतियाँ हैं जिस पर से सबका भरोसा उठ चुका है?’’

उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक इस साल जुलाई के महीने में भारतीयों ने उदारीकृत प्रेषण योजना यानि लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (एलआरएस) के तहत 1.69 अरब डॉलर विदेश भेजे हैं। यह अब तक की विदेश भेजे जाने वाली सबसे ज्यादा राशि है।

Web Title: People do not want to keep their money in the country, do not want to invest in businesses, investment is not coming from outside: Priyanka

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे