यूपी में भयंकर बेरोजगारी, तंगी के चलते लोग कर रहे हैं आत्महत्या: प्रियंका गांधी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 10, 2020 02:28 PM2020-08-10T14:28:41+5:302020-08-10T14:33:13+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाने पर लिया है.

People committing suicide due to unemployment in UP: Priyanka Gandhi | यूपी में भयंकर बेरोजगारी, तंगी के चलते लोग कर रहे हैं आत्महत्या: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी कांग्रेस की महासचिव हैं. (फाइल फोटो)

Highlightsइससे पहले प्रियंका गांधी ने अपराध के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा थाकोरोना वायरस महामारी के चलते कई लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाए हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया,  "हर साल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साइन होते हैं। करोड़ों लगाकर इन समिट में ये काम कागजी शेर बनने के लिए किया जाता है। उत्तर प्रदेश में भयंकर बेरोजगारी है और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार को ये बताना चाहिए कितने एमओयू धरातल पर उतरे? कितने युवाओं को रोजगार मिला?

इससे पहले प्रियंका गांधी ने अपराध के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि ‘राज्य में अपराध और कोरोना दोनों बेलगाम हो चुके हैं’।  प्रियंका ने योगी को पत्र में लिखा है, ‘‘पिछले दिनों मैंने एक पत्र के माध्यम से प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की तरफ आपका ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की थी। दिन दहाड़े आम लोगों के साथ घट रही आपराधिक घटनाओं के चलते प्रदेश के आमजनों के मन में एक डर का भाव बैठ गया है। प्रदेश में अपराध और कोरोना वायरस दोनों बेलगाम हो चुके हैं।''

 उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने पत्र में लिखा कि उन्होंने लोगों को कहते सुना है कि ‘‘उत्तर प्रदेश में अपहरण एक उद्योग बन चुका है और हत्या एक रोजनामचा। लूट एवं बलात्कार की घटनाओं से प्रदेश दहल उठा है। यह सब सिर्फ एक चीज की तरफ इशारा करता है कि किसी न किसी कारण से अपराधी बेखौफ हैं और शासन-प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है।’’ 

उन्होंने संभल जिले में हाल ही में हुई एक आपराधिक घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री को लिखा है, ‘‘पुनः एक घटना के माध्यम से पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति की तरफ मैं आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहती हूँ। संभल जिले के चंदौसी में रहने वाले रामौतार शर्मा इफ्को किसान सेवा केंद्र से सेवानिवृत्त थे और गाँव बिचेटा चौराहे पर खाद की दुकान चलाते थे। शर्मा और उनके बेटे पर गत 30 जुलाई की शाम को दुकान से वापस जाते वक्त बदमाशों ने गोली चलाई व उनके पैसे लूट लिए। इस घटना में शर्मा की मृत्यु हो गई और उनके बेटे बाल-बाल बचे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है।’’ 

पत्र में उन्होंने लिखा है कि अपराध की बढ़ती घटनाओं से उत्तर प्रदेश में भय का माहौल है। आम जन, महिलाएँ, बच्चे, व्यापारी इत्यादि डर के साये में हैं। उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कानून व्यवस्था को ठीक करने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गुजारिश की है। 

Web Title: People committing suicide due to unemployment in UP: Priyanka Gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे