ओडिशा के लिये ‘विशेष फोकस राज्य’ के दर्जे की मांग पर पटनायक को मिला कांग्रेस का साथ

By भाषा | Published: June 13, 2019 05:20 AM2019-06-13T05:20:08+5:302019-06-13T05:20:08+5:30

आपदा प्रभावित राज्यों के लिये ‘विशेष फोकस राज्य’ के दर्जे की ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मांग का कांग्रेस ने समर्थन किया है

Patnaik meets Congress on Demand for 'Special Focus State' status for Odisha | ओडिशा के लिये ‘विशेष फोकस राज्य’ के दर्जे की मांग पर पटनायक को मिला कांग्रेस का साथ

ओडिशा के लिये ‘विशेष फोकस राज्य’ के दर्जे की मांग पर पटनायक को मिला कांग्रेस का साथ

Highlightsकांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरसिंघ मिश्रा ने बुधवार को कहा कि ओडिशा के लिए ‘विशेष फोकस राज्य’ के दर्जे की मुख्यमंत्री की मांग ‘उचित’ है। ओडिशा को हर साल प्राकृतिक आपदा झेलनी पड़ती है। मुख्यमंत्री ने ‘विशेष फोकस राज्य’ के दर्जे की बिलकुल सही मांग की है।

आपदा प्रभावित राज्यों के लिये ‘विशेष फोकस राज्य’ के दर्जे की ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मांग का कांग्रेस ने समर्थन किया है जबकि भाजपा का कहना है कि यह सब सिर्फ ‘राजनीतिक ड्रामा’ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरसिंघ मिश्रा ने बुधवार को कहा कि ओडिशा के लिए ‘विशेष फोकस राज्य’ के दर्जे की मुख्यमंत्री की मांग ‘उचित’ है।

मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पटनायक द्वारा की गई मांग से पूरी तरह सहमत हूं। ओडिशा को हर साल प्राकृतिक आपदा झेलनी पड़ती है। मुख्यमंत्री ने ‘विशेष फोकस राज्य’ के दर्जे की बिलकुल सही मांग की है।’’ हालांकि, उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में इस मुद्दे पर जोर नहीं देने को लेकर पटनायक की खिंचाई की। उस दौरान बीजद केन्द्र में राजग सरकार का हिस्सा थी और पटनायक केन्द्रीय मंत्री थे।

पटनायक ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया कि वह ओडिशा को ‘विशेष फोकस राज्य’ का दर्जा दें और प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे प्रदेश को कुछ खास अवधि के लिए विशेष राज्य के लाभ भी प्रदान करें। इस मांग के लिए पटनायक की आलोचना करते हुए प्रदेश भाजपा का कहना है कि सरकारी शब्दावली में ‘विशेष फोकस राज्य’ जैसा कुछ भी नहीं है।

वहीं, प्रदेश भाजपा के महासचिव पृथ्वीराज हरीचंदन ने कहा, ‘‘यह बीजद का और एक राजनीतिक ड्रामा है। अभी तक वे लोग (बीजद) विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे थे, और अब वह ‘विशेष फोकस राज्य’ का दर्जा चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजद को राज्य के विकास पर ध्यान देना चाहिए। 

Web Title: Patnaik meets Congress on Demand for 'Special Focus State' status for Odisha

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे