NDA में चिराग पासवान ने दिए फूट के संकेत, सम्मानजनक सीटों को लेकर यूं दिखाई बीजेपी को आंख

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 19, 2018 06:09 AM2018-12-19T06:09:17+5:302018-12-19T06:09:17+5:30

भारतीय जनता पार्टी को तीन राज्यो में हाल ही में करारी हाल का सामना करना पड़ा है। वहीं, दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए को अलविदा कह दिया है।

patna chirag paswan eyeed bjp on seat sharing said may be damage brvj | NDA में चिराग पासवान ने दिए फूट के संकेत, सम्मानजनक सीटों को लेकर यूं दिखाई बीजेपी को आंख

NDA में चिराग पासवान ने दिए फूट के संकेत, सम्मानजनक सीटों को लेकर यूं दिखाई बीजेपी को आंख

भारतीय जनता पार्टी को तीन राज्यो में हाल ही में करारी हाल का सामना करना पड़ा है। वहीं, दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए को अलविदा कह दिया है। अब एनडीए के घटक दल लोकजनशक्ति पार्टी की ओर से भी एनडीए को दबी जुबान में धमकी मिलने लगी हैं।

मंगलवार की देर शाम एलजेपी सांसद चिराग पासवान के किए गए दो ट्वीट्स ने इसे और पुख्ता कर दिया है। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'टीडीपी और रालोसपा के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुजर रहा है, ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीक़े से दूर करे।


वहीं, उन्होंने दूसरा ट्वीट कुछ-कुछ धमकी भरे अंदाज में किया और लिखा कि गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात हुई. लेकिन, अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई है, इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान हो सकता है।



इस तरह से सार्वजनिक तौर पर उन्होंने बीजेपी को धमकी भी दी है। चिराग से ट्वीट से साफ है कि वह लोकसभा चुनाव से पहले सीटों पर स्थिति साफ कर लेना चाहती है, लेकिन बीजेपी अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे हुई है। लेकिन इन ट्वीट से एक और बात साफ हो रही है कि  एनडीए के भीतर ये उथल-पुथल चल रही है।

वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही साफ कह चुके हैं कि बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगीं। ऐसे में लोकजनशक्ति पार्टी के लिए सीटें कम होना तय है।

Web Title: patna chirag paswan eyeed bjp on seat sharing said may be damage brvj

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे