सीएम योगी के ‘एनकाउंटर राज’ में सिर्फ एक चीज हुई और वह 'न्याय' की हत्या है: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा

By अनुराग आनंद | Published: July 10, 2020 05:08 PM2020-07-10T17:08:16+5:302020-07-10T17:08:16+5:30

आरोपी विकास दुबे शुक्रवार (10 जुलाई) सुबह 9 बजे के करीब कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया। विकास दुबे को गुरुवार मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था। मुठभेड़ के बाद विकास दुबे के शरीर को कानपुर के हैलट अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Only one thing happened in CM Yogi's 'Encounter Raj' and that is the murder of 'justice': TMC MP Mahua Moitra | सीएम योगी के ‘एनकाउंटर राज’ में सिर्फ एक चीज हुई और वह 'न्याय' की हत्या है: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो)

Highlightsसमाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि यह कार पलटी नहीं है, राज खुलने से, सरकार पलटने से बचायी गयी है।बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में विकास दुबे एनकाउंटर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।प्रियंका गांधी ने कहा कि राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है, जो कानपुर कांड में खुलकर सामने आई।

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सांसद महुआ मोइत्रा ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे के कथित मुठभेड़ में मारे जाने के मामले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर जम कर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘‘मुठभेड़ राज’’ में ‘‘जिस चीज की हत्या’’ हुई है वह है न्याय।

मोइत्रा ने ट्वीट किया,‘‘ न्याय देना अदालत का काम है। आरोपियों को सौंपना पुलिस का काम है। यह स्तब्ध करने वाला है कि भाजपा के शासन में भारत दोनों के बीच भ्रम में है।’’ उन्होंने कहा,‘‘योगी के ‘मुठभेड़ राज’ में जिस चीज की हत्या हुई है वह है न्याय ।’’

गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी विकास दुबे शुक्रवार की सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में मारा गया।  

जानें विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में प्रियंका गांधी ने क्या कहा है-

कानपुर मुठभड़े (Kanpur Encounter) का मुख्य आरोपी विकास दुबे एनकाउंटर (vikas Dubey Encounter) में शुक्रवार (10 जुलाई) सुबह मारा गया। गिरफ्तारी के एक दिन बाद विकास दुबे के एनकाउंटर पर विपक्ष के नेता सवाल उठाने लगे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि उप्र की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है।

इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है। कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठगांठ खुलकर सामने आई। कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं- ये सच सामने आना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जाँच होनी चाहिए

इससे पहले ट्वीट कर प्रियंका गांधी ने कहा था कि विकास दुबे के मुठभेड़ में मार गिराए जाने के बाद शुक्रवार को सवाल किया कि अपराधी का अंत हो गया, लेकिन अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या होगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?’’

मायावती ने भी इस मामले में जांच की मांग की-

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में विकास दुबे एनकाउंटर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मायावती ने आज (10 जुलाई) ट्वीट कर कहा, ''कानपुर पुलिस हत्याकांड की और साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्र देश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।'' 

एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा, ''यह उच्च-स्तरीय जांच इसलिए भी जरूरी है ताकि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इंसाफ मिल सके। साथ ही, पुलिस व आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की भी सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त सजा दिलाई जा सके। ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध-मुक्त हो सकता है।

अखिलेश यादव ने कहा- कार पलटी नहीं है, राज खुलने से सरकार पलटने से बचायी गयी है

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि यह कार पलटी नहीं है, राज खुलने से, सरकार पलटने से बचायी गयी है। यादव ने ट्वीट कर कहा, ''दरअसल यह कार नहीं पलटी है, राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है।''  

बता दें कि आरोपी विकास दुबे शुक्रवार (10 जुलाई) सुबह 9 बजे के करीब कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया। विकास दुबे को गुरुवार मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था। मुठभेड़ के बाद विकास दुबे के शऱीर को कानपुर के हैलट अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। विकास के कंधे और कमर में चार गोलियां लगी हैं। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Only one thing happened in CM Yogi's 'Encounter Raj' and that is the murder of 'justice': TMC MP Mahua Moitra

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे