बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार बनेंगे मुख्यमंत्री, NDA सरकार ने बिहार के लोगों के लिए काफी काम किया है: देवेंद्र फड़नवीस

By अनुराग आनंद | Published: September 25, 2020 04:19 PM2020-09-25T16:19:11+5:302020-09-25T16:19:11+5:30

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता NDA को बहुमत दिलाएगी, नीतीश कुमार जी फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।

Nitish Kumar to be chief minister once again in Bihar, NDA government has done a lot of work for the people of Bihar: Devendra Fadnavis | बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार बनेंगे मुख्यमंत्री, NDA सरकार ने बिहार के लोगों के लिए काफी काम किया है: देवेंद्र फड़नवीस

देवेंद्र फड़नवीस (फाइल फोटो)

Highlightsदेवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ मिलकर बिहार सरकार ने काफी अच्छा काम किया है।देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि बिहार के लोगों को मोदी जी पर भरोसा है।कंगना रनौत को लेकर भी देवेंद्र फड़नवीस ने साफ किया कि उनको भाजपा में शामिल करने को लेकर कोई तैयारी नहीं हो रही है।

नई दिल्ली: बिहार में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सरकार व विपक्ष चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है। इस भाजपा नेता व बिहार चुनाव के बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। 

उन्होंने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ मिलकर बिहार सरकार ने काफी अच्छा काम किया है। बिहार सरकार ने बिहार के लोगों के लिए काफी काम किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि COVID के दौरान दुनिया में पहली बार इस महामारी से लड़ते हुए किसी सरकार लोगों के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। बिहार के लोगों को मोदी जी पर भरोसा है, नीतीश कुमार जी के तहत भी सरकार है और सुशील मोदी जी ने लोगों के लिए काम किया है। मुझे विश्वास है कि लोग एनडीए को फिर से चुनेंगे।

 

कंगना रनौत BJP में शामिल होंगी?, पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने दिया ये जवाब-

पिछले कुछ समय से अभिनेत्री कंगना रनौत जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत समेत अन्य मामले में एक के बाद एक ट्वीट कर शिवसेना सरकार पर हमलावर है, इसे देखते हुए लोगों के दिमाग में एक सवाल आता है कि क्या कंगना रनौत भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाली हैं? इस सवाल के जवाब में खुद कंगना ने पिछले दिनों कहा था कि मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रही हूं। 

अब इस मामले में लोकमत से बात करते हुए खुद भाजपा नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने भी कहा है कि कंगना के भाजपा में शामिल होने को लेकर अभी कोई बात नहीं हो रही है। इस मामले को उद्धव ठाकरे सरकार ने बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया है। कंगना कोई राष्ट्रीय नेता नहीं है लेकिन महाराष्ट्र सरकार कंगना को भाजपा से जोड़ कर मामले को बढ़ा रही है।

विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये कहा-

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता NDA को बहुमत दिलाएगी, नीतीश कुमार जी फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके दो कारण बहुत साफ हैं, एक तो जदयू, BJP की सरकार ने LJP के साथ मिलकर जो काम किया और इसके साथ नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बिहार के लिए जो काम हुआ।

बता दें कि बिहार में विधान सभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार में 28 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव शुरू है। कुल तीन चरणों में चुनाव संपन्न होना है। 10 नवंबर को बिहार का ताज किसके माथे सजेगा इसका फैसला होना है। यही वजह है कि चुनावी तारीखों के ऐलान होते ही सभी दलों के नेता मैदान में उतर गए हैं। 

Web Title: Nitish Kumar to be chief minister once again in Bihar, NDA government has done a lot of work for the people of Bihar: Devendra Fadnavis

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे