वित्तमंत्री की शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंसः अलका लांबा ने लोगों से कहा- अपने बैंक खातों को देख लेना, सामानों की रेट लिस्ट भी चेक कर लेना

By रामदीप मिश्रा | Published: May 13, 2020 02:10 PM2020-05-13T14:10:09+5:302020-05-13T14:11:17+5:30

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज चार बजे प्रेस को संबोधित करेंगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिन 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करते हुए कहा था कि इसका ब्योरा अगले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा।

Nirmala sitharaman press conference: alka lamba slams on narendra modi government over 20 lakh crore package | वित्तमंत्री की शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंसः अलका लांबा ने लोगों से कहा- अपने बैंक खातों को देख लेना, सामानों की रेट लिस्ट भी चेक कर लेना

अलका लांबा ने लोगों से कहा कि अपने बैंक खातों को देख लीजिएगा। (फाइल फोटो)

Highlightsआज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेस कर आर्थिक पैकेज का ब्योरा देंगी।कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है।  

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन से आर्थिक संकट गहराया हुआ है। इस संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आत्म-निर्भर बनाने में मदद के लिए कुल 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया, जिसके बाद आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेस कर आर्थिक पैकेज का ब्योरा देंगी। इसको लेकर कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है।  

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा, 'शाम 4 बजे से पहले अपने बैंक खातों को देख लीजिएगा, खरीदारी के सामानों की रेट लिस्ट भी चेक कर लीजिएगा, पेट्रोल-डीजल-LPG के दाम भी चेक कर लीजिए, नौकरी है तो सैलरी चेक कर लीजिएगा, टैक्स देते हों तो देखिएगा की यह 20 लाख करोड़ का पैकेज गरीब, मजदूर, किसान की जिन्दगियों में कैसा बदलाव लाया?' 


दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज चार बजे प्रेस को संबोधित करेंगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिन 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करते हुए कहा था कि इसका ब्योरा अगले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने भारत को आत्मनिर्भर बनने और दुनिया में आगे बढ़ने अवसर उपलब्ध कराया है। 

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू किया जाएगा पर यह पहले के तीन चरणों से काफी अलग होगा। लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने जा रहा है। तीसरे चरण में भी कारोबारी गतिविधियों के मामले में कई तरह की रियायतें दी गई। लॉकडाउन के चौथे चरण के बारे में जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी। 

प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को अपने संबोधन में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। उन्होंने 24 मार्च को 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया था। 

Web Title: Nirmala sitharaman press conference: alka lamba slams on narendra modi government over 20 lakh crore package

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे