युनाइट होप फाउंडेशन ने ज्योत्स्ना जाधव को किया सम्मानित, देशसेवा लक्ष्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2024 21:01 IST2024-10-18T20:37:55+5:302024-10-18T21:01:18+5:30

ज्योत्सना कोविड काल में भी पिछड़े वर्ग के लोगों के बीच रहीं और इलाके में हर संभव मदद मुहैया करवाई.

Night Hope Foundation honored Jyotsna Jadhav aims to serve country | युनाइट होप फाउंडेशन ने ज्योत्स्ना जाधव को किया सम्मानित, देशसेवा लक्ष्य

file photo

Highlightsहर साल नव वर्ष से पहले बड़े दिनों के पास एक कैम्प लगवाती हैं.समाज सुधार के कार्य, लोगों में जागरूकता फैलाने जैसे कार्य किए जाते हैं.

मुंबईः देश और विदेश में सामाजिक कार्य और धर्म के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए डॉ. ज्योत्सना जाधव को विशेष सम्मान से नवाज़ा गया है. युनाइट होप फाउंडेशन ने पास्टर ज्योत्स्ना जाधव को महाराष्ट्र समेत देशभर में शिक्षा, गरीबी उन्मूलन और धर्मप्रचारक के रूप में कार्य करने के लिए सम्मानित किया है. ज्योत्सना जाधव राजनीतिक जगत में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. कई मौकों पर महाराष्ट्र और प्रदेश के बाहर भी समाज की सेवा की. पास्टर ज्योत्सना जाधव लगातार समाज सुधार के कार्यों में लीन रही हैं और केवल महाराष्ट्र या उसके आसपास के प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में ज्योत्सना ने देशसेवा में गरीबों और कमज़ोर वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए हैं. जैसे, वो हर साल नव वर्ष से पहले बड़े दिनों के पास एक कैम्प लगवाती हैं.

जिसमें समाज सुधार के कार्य, लोगों में जागरूकता फैलाने जैसे कार्य किए जाते हैं. ज्योत्सना कोविड काल में भी पिछड़े वर्ग के लोगों के बीच रहीं और इलाके में हर संभव मदद मुहैया करवाई. इतना ही नहीं ज्योत्सना अल्पसंख्यक विभाग के लिए भी लगातार कार्य करती रही हैं. देश में समय-समय पर उन्होंने अल्पसंख्य इसाई समाज के लिए एक प्रमुख धर्मोपदेशक की भूमिका भी निभाई है.

मानव जीवन में परमेश्वर के प्रति प्रेम बनाए रखते हुए किस प्रकार समाज उत्थान के कार्य किए जा सकते हैं. ये उन्होंने कर के दिखाया है. जिसकी वजह से उन्हें ये महत्वपूर्ण सम्मान मिला है. वो लगातार प्रार्थना सभाएं और सम्मेलनों का आयोजन कर धर्मप्रचार में भी महत्वपूर्ण योगदान देती रही हैं.

समाज में फैली कुरीतियों, अशिक्षा, मैला प्रथा जैसे अनेक कार्यों के खिलाफ़ वो अपने सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से भी समाज को बेहतरी की तरफ ले जाने का प्रयास करती रही हैं. पास्टर ज्योत्सना के कार्यों के लिए उन्हें कई और भी सम्मान मिले हैं.

उन्हें राज्य स्तर पर कई NGO's ने उनके समाज सुधार और धार्मिक कार्यों के लिए सम्मानित किया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए भी कार्य करते हुए उन्होंने भारतीय राजनीति में एक विशेष पहचान बनाई है. वो लगातार चुनावों से पहले जनसंपर्क के कार्यों में लगी हुई हैं.

Web Title: Night Hope Foundation honored Jyotsna Jadhav aims to serve country

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे