अब देश को नए सरकार और नए प्रधानमंत्री की जरूरत है- अखिलेश यादव

By भाषा | Published: July 19, 2018 06:45 PM2018-07-19T18:45:34+5:302018-07-19T18:45:34+5:30

साल 2019 में अगले आम चुनाव के बाद वह किसे देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं, राहुल गांधी को या खुद को ,यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश चाहता है कि नई सरकार बने और देश को नया पीएम मिले और आप देखेगें कि चुनाव के बाद देश में नया पीएम बनेगा।’’

New Country needs new Government and new Prime minister also says Akhilesh Yadav | अब देश को नए सरकार और नए प्रधानमंत्री की जरूरत है- अखिलेश यादव

अब देश को नए सरकार और नए प्रधानमंत्री की जरूरत है- अखिलेश यादव

नई दिल्ली, 19 जुलाई: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि देश की जनता नई सरकार और नया प्रधानमंत्री चाहती है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अगले आम चुनाव के बाद गठबंधन दलों द्वारा देश का प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर स्पष्ट उत्तर देने से बचते हुए अखिलेश ने यह बात कही। यह पूछे जाने पर कि वर्ष 2019 में अगले आम चुनाव के बाद वह किसे देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं, राहुल गांधी को या खुद को ,यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश चाहता है कि नई सरकार बने और देश को नया पीएम मिले और आप देखेगें कि चुनाव के बाद देश में नया पीएम बनेगा।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि जिसे प्रधानमंत्री बनना है, वह यूपी से आ जाये।’’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार स्थानों में हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने दो स्थानों पर सपा और बसपा को अपना समर्थन दिया था। आगामी लोकसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के बीच तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में भी आपको जल्द ही पता लग जायेगा।

कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा,‘‘ हम भी गठबंधन के पक्ष में है। भाजपा ने केन्द्र में 47 दलों के साथ गठबंधन बनाया हुआ है।’’ उत्तर प्रदेश में गत विधानसभा चुनाव के संबंध में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगे जबकि भाजपा लोगों को जाति और धर्म के आधार पर विभाजित करती रही।’’ सपा अध्यक्ष ने स्वीकार किया उनके बसपा प्रमुख मायावती से अच्छे संबंध है और उनकी पार्टी :सपा: उन सभी शक्तियों के साथ है जिनकी लड़ाई सामाजिक न्याय के लिये है और जो सामाजिक एकता की हिमायती हैं।

तीन तलाक के संबंध में विधेयक सदन में लंबित होने के सवाल के उत्तर को टालते हुए उन्होंने कहा,‘‘ विधेयक जब चर्चा के लिये आयेगा तो आपको हमारी पार्टी के रूख के बारे में पता चल जायेगा।’’ केन्द्र सरकार की गंगा सफाई योजना के बारे में अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि गंगा मां ने बुलाया है, लेकिन, ‘‘जो लोग गंगा को धोखा दे सकते हैं। वह आम जनता को क्या बख्शेगें।’’

उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा पहले से ज्यादा प्रदूषित हो गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘गंगा की सहायक नदियों की सफाई किये बिना गंगा की सफाई संभव नहीं है।’’ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में स्वयं सपा सरकार की विकास योजनाओं का प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अब, प्रधानमंत्री उन्ही योजनाओं का पुन: शिलान्यास कर रहे हैं जिनका सपा सरकार पहले ही शिलान्यास कर चुकी है। उन्होंने कहा कि रिण माफी के मामले में भाजपा ने उत्तर प्रदेश के किसानों से धोखा किया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: New Country needs new Government and new Prime minister also says Akhilesh Yadav

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे