घाटी में जो शांति देखी है, वैसा पहले कभी नहीं था, लोग मुझे फोन करते हैं, कहते हैं ‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ’- स्वामी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2019 03:24 PM2019-11-29T15:24:04+5:302019-11-29T15:24:04+5:30

पूर्व न्यायाधीश एस एन अग्रवाल के द्वारा लिखी गई किताब ‘नेहरूज हिमालयन ब्लंडर्स : द एक्सेसन ऑफ जम्मू एंड कश्मीर’ के विमोचन के मौके पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हाय-तौबा मचाया था कि अनुच्छेद 370 के खत्म होने पर भारत का संबंध घाटी से खत्म हो जाएगा या तबाही शुरू हो जाएगी, वे सब हकीकत में विफल हो गए।

Never before has I seen the peace in the valley, people call me, say 'this has never happened before' - Swami | घाटी में जो शांति देखी है, वैसा पहले कभी नहीं था, लोग मुझे फोन करते हैं, कहते हैं ‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ’- स्वामी

पाकिस्तान के बारे में बात करते हुए स्वामी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेना चाहिए।

Highlightsलोग घाटी से मुझे फोन करते हैं और कहते हैं कि ‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ’। जम्मू शांत है। लद्दाख शांत है।स्वामी ने कहा, ‘‘और हिंसा और डर की भी घाटी से जो खबरें आ रही हैं, वह सिर्फ तीन जिलों से आ रही हैं।

भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में जैसा ‘शांतिपूर्ण’ माहौल आज है, वैसा पहले कभी नहीं रहा।

पूर्व न्यायाधीश एस एन अग्रवाल के द्वारा लिखी गई किताब ‘नेहरूज हिमालयन ब्लंडर्स : द एक्सेसन ऑफ जम्मू एंड कश्मीर’ के विमोचन के मौके पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हाय-तौबा मचाया था कि अनुच्छेद 370 के खत्म होने पर भारत का संबंध घाटी से खत्म हो जाएगा या तबाही शुरू हो जाएगी, वे सब हकीकत में विफल हो गए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने घाटी में इन महीनों में जो शांति देखी है, वैसा पहले कभी नहीं था। लोग घाटी से मुझे फोन करते हैं और कहते हैं कि ‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ’। जम्मू शांत है। लद्दाख शांत है।’’ स्वामी ने कहा, ‘‘और हिंसा और डर की भी घाटी से जो खबरें आ रही हैं, वह सिर्फ तीन जिलों से आ रही हैं। वह भी इसलिए क्योंकि यहां पहले से ही आतंकवादी छुपे हुए थे।’’

पाकिस्तान के बारे में बात करते हुए स्वामी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेना चाहिए। सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में भी लोग पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते हैं और भारत को उनकी मदद करनी चाहिए।

Web Title: Never before has I seen the peace in the valley, people call me, say 'this has never happened before' - Swami

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे