क्या मुम्बई कांग्रेस का भगवा दल में विलय हो गया, शिवसेना के विरुद्ध बोलना ‘पार्टी विरोधी गतिविधि’,संजय निरुपम का सवाल

By भाषा | Published: July 16, 2020 07:49 PM2020-07-16T19:49:15+5:302020-07-16T19:49:15+5:30

दुनिया में कोई ऐसी संगठन नहीं है जहां मतभेद नहीं होते। राजनीति में हर व्यक्ति अपने लिए एक स्पेस ढूंढता है और स्पेस के लिए संघर्ष करता रहता है और उसी में टकराव होते है और ऐसे विवादों को दूर करना नेतृत्व का काम है।

Mumbai Congress merged into saffron party question of Sanjay Nirupam speaking out against Shiv Sena as 'anti-party activity' | क्या मुम्बई कांग्रेस का भगवा दल में विलय हो गया, शिवसेना के विरुद्ध बोलना ‘पार्टी विरोधी गतिविधि’,संजय निरुपम का सवाल

पूर्व सांसद ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के एक रोजगार सृजन विज्ञापन को भी ट्वीट किया। (file photo)

Highlightsमैं कहना चाहता हूं कि शिवेसना के प्रेम में पड़े कांग्रेस नेता शिवसेना के सामने दण्डवत होने के बजाय उससे संघर्ष करें, अन्यथा कांग्रेस का सफाया हो जाएगा।आशा करता हूं कि आपने सुना हो कि कांग्रेस महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा है। लेकिन रोजगार देने से जुड़े इस विज्ञापन में कांग्रेस कहां है?मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, श्रम मंत्री दिलीप वालसे पाटिल, कौशल विकास मंत्री नवाब मलिक और उद्योग मंत्री सुभाष देसाई की तस्वीरें हैं।

मुंबईः कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने बृहस्पतिवार को प्रश्न किया कि क्या शिवसेना के विरुद्ध बोलना ‘पार्टी विरोधी गतिविधि’ है और उन्होंने यह भी जानना चाहा कि क्या इस पुरानी पार्टी की मुम्बई इकाई का भगवा दल में विलय हो गया है।

निरुपम ने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए एक खबर को टैग किया कि मुम्बई कांग्रेस के नेताओं ने उनकी पार्टी विरोधी गतिविधि की पार्टी आलाकमान से शिकायत की है। उन्होंने प्रश्न उठाते हुए कहा, ‘‘ इस खबर के अनुसार मुम्बई कांग्रेस के नेताओं ने मेरे खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने शिवेसना नेताओं के भूमि घोटाले की जांच चाही थी.....क्या शिवसेना के खिलाफ बोलना पार्टी विरोधी गतिव़िधि है? क्या मुम्बई कांग्रेस का शिवसेना में विलय हो गया है?’’

पूर्व सांसद ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के एक रोजगार सृजन विज्ञापन को भी ट्वीट किया जिसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, श्रम मंत्री दिलीप वालसे पाटिल, कौशल विकास मंत्री नवाब मलिक और उद्योग मंत्री सुभाष देसाई की तस्वीरें हैं।

निरुपम में कहा, ‘‘ आशा करता हूं कि आपने सुना हो कि कांग्रेस महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा है। लेकिन रोजगार देने से जुड़े इस विज्ञापन में कांग्रेस कहां है? मैं कहना चाहता हूं कि शिवेसना के प्रेम में पड़े कांग्रेस नेता शिवसेना के सामने दण्डवत होने के बजाय उससे संघर्ष करें, अन्यथा कांग्रेस का सफाया हो जाएगा।’’ 

Web Title: Mumbai Congress merged into saffron party question of Sanjay Nirupam speaking out against Shiv Sena as 'anti-party activity'

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे