MP Ki Taja Khabar: शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार में दिखा 'महाराज' का दबदबा, 9 सिंधिया समर्थक शामिल

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 2, 2020 01:04 PM2020-07-02T13:04:57+5:302020-07-02T13:13:31+5:30

शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का विस्तार भोपाल में राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में हुआ। इस दौरान 28 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

MP shivraj singh Chauhan's cabinet expansion 9 from jyotiraditya scindia group | MP Ki Taja Khabar: शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार में दिखा 'महाराज' का दबदबा, 9 सिंधिया समर्थक शामिल

ज्योतारादित्य सिंधिया के 9 समर्थकों को मिली एमपी कैबिनेट में जगह (फोटो-एएनआई)

Highlightsमध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट का विस्तार, 28 को दिलाई गई शपथनई लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के 9 समर्थकों को जगह दी गई, आनंदी बेन पटेल ने दिलाई शपथ

मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह मंत्रिमंडल के विस्तार के दौरान 28 लोगों को गुरुवार को भोपाल में राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. नवनियुक्त मंत्रियों में कांग्रेस से आए एक दर्जन ने शपथ ली. इनमें 9 सीधे तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाते हैं.

शपथ लेने वालों में 18 कैबीनेट और 12 राज्यमंत्री हैं. मंत्रिमंडल के विस्तार में कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में आए एक दर्जन लोगों को शामिल किया गया. इनमें 9 सिंधिया समर्थक हैं इसके साथ ही तीन वह लोग हैं जो भाजपा नेताओं से संपर्क कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए. 

मंत्रिमंडल के विस्तार में भाजपा ने कई पुराने चेहरों को दरकिनार करते हुए नए चेहरों को तरजीह दी. गौरतलब है कि मंत्रिमंडल का विस्तार लम्बे समय से अटका हुआ था.  राजभवन भोपाल में आज सुबह 11 बजे आयोजित शपथ समारोह में कार्यवाहक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने नवनियुक्त मंत्रियों और राज्यमंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. 

शपथ समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रमुख रुप से मौजूद थे. लगभग 40 मिनट चले शपथ समारोह में निम्न लोगों को मंत्री और राज्यमंत्री के तौर पर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

मंत्री- गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, बिसाहूलाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेन्द्र सिंह, एंदल सिंह कंषाना, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, इमरती देवी, डॉ. प्रभुराम चौधरी, महेन्द्र सिंह सिसौदिया (संजू भैया), प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रेम सिंह पटेल, ओमप्रकाश सकलेचा, उषा ठाकुर, अरविंद भदौरिया, डॉ. मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग, राजवर्धन सिंह एवं प्रेमसिंह दत्तीगांव

राज्यमंत्री- भारत सिंह कुशवाहा, इंदर सिंह परमार, रामखेलावन पटेल, राम (नानो) किशोर कांवरे, बृजेन्द्र सिंह यादव, गिर्राज डण्डौतिया, सुरेश धाकड एवं ओ.पी.एस. भदौरिया.

सिंधिया खेमे से 9 मंत्री

मंत्रिमंडल के विस्तार में सिंधिया खेमे के महेंद्र सिंह सिसौदिया, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्यवर्धन सिंह, गिर्राज दंडोतिया, सुरेश धाकड़, बृजेन्द्र सिंह यादव, ओपीएस भदौरिया को जगह दी गई. इसके साथ ही कांग्रेस बगावत कर भाजपा में सीधे तौर पर आए बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंषाना और हरदीप सिंह डंग को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई.

Web Title: MP shivraj singh Chauhan's cabinet expansion 9 from jyotiraditya scindia group

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे