'सांसद संजय राउत और आदित्य ठाकरे का होना चाहिये नार्को टेस्ट', सुशांत के मामले में भाजपा ने शिवसेना पर बोला हमला

By एस पी सिन्हा | Published: August 9, 2020 06:46 PM2020-08-09T18:46:39+5:302020-08-09T18:46:39+5:30

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इन सब प्रतिक्रियाओं से जाहिर है कि शिवसेना सीबीआई जांच से बहुत नर्वस, बहदवास और घबराई हुई है. इससे दिशा सालियान- सुशांत सिंह राजपूत के मामले में शिवसेना के दामन पर दाग दिखाई देता है और शक होता है कि शिवसेना के घनिष्ट संबंध- संपर्क आरोपियों के साथ हैं.

'MP Sanjay Raut and Aditya Thackeray should have narco test', BJP attacked Shiv Sena in Sushant's case | 'सांसद संजय राउत और आदित्य ठाकरे का होना चाहिये नार्को टेस्ट', सुशांत के मामले में भाजपा ने शिवसेना पर बोला हमला

बिहार की जनता का घोर अपमान किया गया है. साथ एक मृत आत्मा का चरित्रहनन करने की कोशिश की गई है. 

Highlightsबिहार भाजपा ने शिव सेना के सांसद संजय राउत और आदित्य ठाकरे नार्को टेस्ट कराने की मांग कर दी हैभाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे आलेख को निहायत ही वाहियात आलेख बताया है

पटना: बिहार भाजपा ने शिव सेना के सांसद संजय राउत और आदित्य ठाकरे नार्को टेस्ट कराने की मांग कर दी है. बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे आलेख को निहायत ही वाहियात आलेख बताया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सुशांत की संदेहास्पद मृत्यु के तुरंत बाद सामना ने एक घटिया आलेख लिखा था. इस आलेख में सुशांत के परिवार, प्रशंसको, बिहार सरकार- पुलिस, बिहार की जनता का घोर अपमान किया गया है. साथ एक मृत आत्मा का चरित्रहनन करने की कोशिश की गई है. 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इन सब प्रतिक्रियाओं से जाहिर है कि शिवसेना सीबीआई जांच से बहुत नर्वस, बहदवास और घबराई हुई है. इससे दिशा सालियान- सुशांत सिंह राजपूत के मामले में शिवसेना के दामन पर दाग दिखाई देता है और शक होता है कि शिवसेना के घनिष्ट संबंध- संपर्क आरोपियों के साथ हैं. निखिल आनंद ने कहा कि शिवसेना की बहदवासी भरी बेचैन प्रतिक्रिया के कारण अब तो सीबीआई को संजय राउत- आदित्य ठाकरे से भी पूछताछ करनी चाहिए. यही नहीं, अगर शिवसेना के लोगों को दिशा- सुशांत के मामले इतनी पुख्ता जानकारी है तो संजय राउत- आदित्य ठाकरे का नारको टेस्ट होना चाहिए, ताकि रहस्य से पर्दा उठ जाये. 

उन्होंने शिवसेना-कांग्रेस गठजोड वाली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार के सभी सहयोगी दल कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी के शीर्ष नेता भी सुशांत के मामले पर गंदी राजनीति के कारण सवालों के घेरे में हैं. आदित्य ठाकरे ने उनसे पूछे जा रहे सवालों के डरकर सफाई दी. अब तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी चुप्पी तोडनी चाहिए, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार सुशांत के न्याय के खिलाफ खुलकर आरोपियों के पक्ष में खडी हो गई है. राज्य सरकार पुलिस के साथ मिलकर सबूतों को मिटाने और तथ्यों से छेडछाड करने में लगी हुई है.

Web Title: 'MP Sanjay Raut and Aditya Thackeray should have narco test', BJP attacked Shiv Sena in Sushant's case

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे