MP Ki Taja Khabar: सीएम कमलनाथ के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लगे गुमशुदी के पोस्टर, तलाश करने वाले को मिलेंगे 5100 नगद इनाम 

By शिवअनुराग पटैरया | Published: May 24, 2020 02:55 PM2020-05-24T14:55:50+5:302020-05-24T19:11:18+5:30

ज्योतिरादित्य सिंधिया की तलाश करने वाले को 5100 रुपये नगर इनाम के तौर पर दिया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ रोज़ पहले ही छिंदवाड़ा मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ की छिंदवाड़ा में गैर मौजूदगी के पोस्टर लगे थे। 

MP Ki Taja Khabar: Jyotiraditya Scindia's Missing posters, finder will get 5100 cash prizes after kamal nath | MP Ki Taja Khabar: सीएम कमलनाथ के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लगे गुमशुदी के पोस्टर, तलाश करने वाले को मिलेंगे 5100 नगद इनाम 

MP Ki Taja Khabar: सीएम कमलनाथ के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लगे गुमशुदी के पोस्टर, तलाश करने वाले को मिलेंगे 5100 नगद इनाम 

कोरोना महामारी के बीच मध्य प्रदेश में सियासत गरमायी हुई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाद अब प्रदेश में कांग्रेस से बीजेपी में गये ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी गुमशुदी के पोस्टर लगने लगे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया की गुमशुदगी के पोस्टर आज ग्वालियर के साथ उनके महल पर चस्पा किए गए। इस घटना के बाद सूबे में राजनीति और भी गरमा सकती है। 

इतना ही नहीं पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की तलाश करने वालों को इनाम की राशि भी लिखी गई है। सिंधिया की तलाश करने वाले को 5100 रुपये नगर ईनाम के तौर पर दिया जाएगा। ग़ौरतलब है कि कुछ रोज़ पहले ही छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ की गैर मौजूदगी के पोस्टर लगे थे। 

इसके बाद प्रदेश की राजनीति में उन नेताओं का मुद्दा गरमा गया था, जो लॉकडाउन के बाद अपने क्षेत्रों में नहीं पहुँचे हैं। इसके बाद कमलनाथ अब 26 मई को छिंदवाड़ा जा रहे हैं और वह वहाँ 28 मई तक रहेंगे। 

इसी बीच पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति की गुमशुदगी के पोस्टर भी नरसिंहपुर और उसके आस पास के इलाकों में लगाए गए। इन पोस्टरों की श्रंखला में आज ग्वालियर में  ज्योतिरादित्य सिंधिया के निवास जयविलास पैलेस के साथ ही ग्वालियर में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए

कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ पर 21 हजार रुये का ईनाम

इतना ही नहीं छिंदवाड़ा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ एवं उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के लापता होने के पोस्टर लगे हैं और उनके इस गढ़ में इन दोनों नेताओं को लाने वाले व्यक्ति को 21,000 रूपये इनाम देने का ऐलान किया गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि उनके बेटे नकुलनाथ वर्ष 2019 से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

छिंदवाड़ा शहर के विभिन्न स्थानों पर इन दोनों नेताओं की फोटो लगे पोस्टरों में लिखा है, ''गुमशुदा की तलाश। छिन्दवाड़ा के विधायक एवं सांसद को इस संकट काल में छिन्दवाड़ा की जनता ढूंढ रही है। जो इन्हें छिंदवाड़ा लेकर लाएगा, उसे 21,000 रुपये का नगद इनाम दिया जायेगा।'' साथ ही इन पोस्टरों में बॉलीवुड फिल्म ‘दुश्मन’ का गाना लिखा है, ''चिट्ठी ना कोई सन्देश, जाने वो कौन सा देश, जहाँ तुम चले गए।'' पोस्टर के सबसे नीचे लिखा है, ''प्रकाशक — समस्त मतदाता छिंदवाड़ा विधानसभा एवं लोकसभा।'' 

Web Title: MP Ki Taja Khabar: Jyotiraditya Scindia's Missing posters, finder will get 5100 cash prizes after kamal nath

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे