MP: बीजेपी नेता दीपक जोशी की जेपी नड्डा से मुलाकात पर कांग्रेस ने साधा निशाना, उपचुनाव में टिकट कटने की बात पर सताने लगी है चिंता

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 11, 2020 02:37 PM2020-08-11T14:37:14+5:302020-08-11T14:37:14+5:30

बागली विधानसभा क्षेत्र दीपक जोशी के पूर्व उनके मुख्यमंत्री पिता कैलाश जोशी का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र रहा है 2018 के आम चुनाव में दीपक जोशी कांग्रेस के मनोज चौधरी से हार गए थे.

MP: Congress targets on Deepak Joshi's meeting with JP Nadda | MP: बीजेपी नेता दीपक जोशी की जेपी नड्डा से मुलाकात पर कांग्रेस ने साधा निशाना, उपचुनाव में टिकट कटने की बात पर सताने लगी है चिंता

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsयह माना जाता है कि आगामी उपचुनाव में मनोज चौधरी बागली से भाजपा के प्रत्याशी होगे. यही वजह है कि दीपक जोशी बागली विधानसभा से टिकट कटने को लेकर परेशान हैं और इस संदर्भ में उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व से बात किया है।इसी के चलते जीपक जोशी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा.

भोपाल:प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को निशाने पर लिया है.

दरअसल, दीपक जोशी इस बात को लेकर नाराज बताए जा रहे है कि उनके पारंपरिक विधानसभा क्षेत्र बागली से कांग्रेस भाजपा में आए मनोज चौधरी को उपचुनाव में पार्टी का प्रत्याशी बनाया जा सकता है. दीपक इसको लेकर पहले भी कई बार अपनी नाराजगी को सार्वजनिक तौर पर व्यक्त कर चुके हैं.

बागली विधानसभा क्षेत्र दीपक जोशी के पूर्व उनके मुख्यमंत्री पिता कैलाश जोशी का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र रहा है 2018 के आम चुनाव में दीपक जोशी कांग्रेस के मनोज चौधरी से हार गए थे.

बीते मार्च माह में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के जिन 22 विधायकों ने बगावत की थी उनमें मनोज चौधरी भी शामिल थे . यह माना जाता है कि आगामी उपचुनाव में मनोज चौधरी बागली से भाजपा के प्रत्याशी होंगे.

इसी को लेकर दीपक जोशी को अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सताने लगी है. इसको लेकर वह कई बार अपनी नाराजगी जता चुके है. इसी के चलते उन्होंने कल दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा.

जे पी नड्डा से अपनी मुलाकात को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने आज ट्वीट कर कहा. बिकाऊ टिकाऊ की लड़ाई अब दिल्ली पहुंची.

कई योग्य लोगों का हक मारकर 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाना, टिकाऊ को सहन नहीं है. प्रदेश में सुनवाई ना होते देख दीपक जोशी अब इस मामले को दिल्ली ले गए हैं. इसी के चलते दीपक जोशी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की है.

Web Title: MP: Congress targets on Deepak Joshi's meeting with JP Nadda

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे