अयोध्या मुद्दे पर बोले सांसद अफजाल अंसारी- सर्वसम्मति से दिए गए न्यायालय के फैसले पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए

By भाषा | Published: December 2, 2019 04:04 PM2019-12-02T16:04:33+5:302019-12-02T16:07:35+5:30

गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अंसारी ने रविवार रात यहां संवाददाताओं से कहा कि मुस्लिम रहबर एवं रहनुमा बोलते रहे हैं कि अयोध्या मामले पर वे उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करेंगे तो फिर किसी को भी न्यायालय के फैसले पर अब आपत्ति नहीं होनी चाहिये।

MP Afzal Ansari said on Ayodhya issue - should not object to unanimous court decision | अयोध्या मुद्दे पर बोले सांसद अफजाल अंसारी- सर्वसम्मति से दिए गए न्यायालय के फैसले पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए

अंसारी ने कहा कि दोनों पक्षों में समझौते से हल नहीं निकलने के बाद यह फैसला आया है जिसे स्वीकार किया जाना चाहिए।

Highlightsबसपा सांसद ने कहा कि उनका व्यक्तिगत विचार है कि फैसले को स्वीकार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अपने विचार किसी पर थोप नहीं रहे हैं और न ही किसी के वक्तव्य का खंडन कर रहे हैं।

अयोध्या मामले में दिए गए उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्णय पर बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि सर्वसम्मति से दिये गए न्यायालय के फैसले पर आपत्ति नहीं होनी चाहिये।

गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अंसारी ने रविवार रात यहां संवाददाताओं से कहा कि मुस्लिम रहबर एवं रहनुमा बोलते रहे हैं कि अयोध्या मामले पर वे उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करेंगे तो फिर किसी को भी न्यायालय के फैसले पर अब आपत्ति नहीं होनी चाहिये।

उनसे बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी के बयान कि 99 फीसदी मुसलमान पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के पक्ष में हैं तथा न्यायालय के फैसले से न्यायपालिका में भरोसा कमजोर हुआ है के बारे में पूछा गया तो बसपा सांसद ने कहा कि उनका व्यक्तिगत विचार है कि फैसले को स्वीकार किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने विचार किसी पर थोप नहीं रहे हैं और न ही किसी के वक्तव्य का खंडन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले पर पांच न्यायाधीशों की पीठ ने सर्वसम्मति से संविधान एवं कानून सम्मत फैसला दिया। यह दबंगई या जबर्दस्ती का फैसला नहीं है। अंसारी ने कहा कि दोनों पक्षों में समझौते से हल नहीं निकलने के बाद यह फैसला आया है जिसे स्वीकार किया जाना चाहिए।

Web Title: MP Afzal Ansari said on Ayodhya issue - should not object to unanimous court decision

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे