प्रधानमंत्री की दाढ़ी पर शशि थरूर ने किया ट्वीट, मोदी सरकार के मंत्री बोले- जल्दी ठीक हो जाइए शशि थरूर नहीं तो...

By अनुराग आनंद | Published: March 4, 2021 11:16 AM2021-03-04T11:16:30+5:302021-03-04T11:25:16+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी की दाढ़ी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने किया ट्वीट को केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने दिया ये जवाब...

Minister V. Muralidharan gave this reply on the tweet of Shashi Tharoor on the Prime Minister's beard. | प्रधानमंत्री की दाढ़ी पर शशि थरूर ने किया ट्वीट, मोदी सरकार के मंत्री बोले- जल्दी ठीक हो जाइए शशि थरूर नहीं तो...

शशि थरूर (फाइल फोटो)

Highlightsशशि थरूर ने पीएम नरेंद्र मोदी के तीन तस्वीर में ग्राफिक्स के जरिए बताया कि किस तरह दाढ़ी के बढ़ने के साथ ही जीडीपी घटी है।वी. मुरलीधरन बोले कि जल्दी ठीक हो जाइए थरूर नहीं तो आयुष्मान भारत के तहत अस्पताल में आपकी व्यवस्था करवा दूंगा।

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने बुधवार को शशि थरूर के उस ट्वीट को लेकर उनकी आलोचना की जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी का मजाक उड़ाया था। थरूर ने पीएम नरेंद्र मोदी की पांच तस्वीर साझा किया था। इनमें पीएम मोदी की दाढ़ी अलग-अलग साइज में दिख रही थीं।

ग्राफिक्स में दिखाया गया था कि साल 2017-18 की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी 8.1 फीसदी थी, जो कि 2019-20 की दूसरी तिमाही में गिरकर 4.5 रह गई है। इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने लिखा है, 'इसे कहते हैं ग्राफिक्स इलेस्ट्रेशन के मायने।

वी. मुरलीधरन ने कहा कि जल्दी ठीक हो जाइए शशि थरूर नहीं तो...

इसके बाद केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर को जवाब दिया था। शशि थरूर के ट्वीट पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने ट्वीट किया कि अपनी बीमारी से जल्दी ठीक हो जाइए शशि थरूर। मैं आयुष्मान भारत (जन आरोग्य योजना) के तहत अस्पताल में आपकी व्यवस्था करवा दूंगा। अपनी बीमारी से जल्दी ठीक हो जाइये।

कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर ने दिया ये जवाब-

केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर ने लिखा, “मैं आश्वस्त हूं कि मेरी जो भी बीमारी है उसका इलाज संभव है लेकिन आपके जैसे संघियों में हास्य बोध न होना एक पुरानी बीमारी है।” उन्होंने कहा, “और इसके लिए आयुष्मान भारत के तहत भी कोई इलाज नहीं है।”  

Web Title: Minister V. Muralidharan gave this reply on the tweet of Shashi Tharoor on the Prime Minister's beard.

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे