मेघालयः महज 2 सीटें जीतकर भी सरकार बनाने को उत्सुक बीजेपी, बैठकों का दौर जारी

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 4, 2018 01:28 PM2018-03-04T13:28:21+5:302018-03-04T13:28:21+5:30

त्रिशंकु विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। क्या गोवा की तरह यहां भी सरकार बनाने से वंचित रह जाएंगे...

Meghalya Vidhan Sabha Election results 2018: BJP keen to form government even after winning just 2 seats in Meghalaya | मेघालयः महज 2 सीटें जीतकर भी सरकार बनाने को उत्सुक बीजेपी, बैठकों का दौर जारी

मेघालयः महज 2 सीटें जीतकर भी सरकार बनाने को उत्सुक बीजेपी, बैठकों का दौर जारी

शनिवार (3 मार्च) को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। त्रिपुरा में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया। नागालैंड में भी एनडीपीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की स्थिति में है। 60 सीटों वाली मेघालय विधानसभा में बीजेपी ने सिर्फ दो सीटों पर जीत दर्ज की लेकिन सत्ता में आने के लिए उत्सुक दिखाई दे रही है।

मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति है जहां 23 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। कांग्रेस ने राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात की है और सरकार बनाने का दावा पेश किया है। इसके बावजूद मेघालय में गैर-कांग्रेसी सरकार लाने के लिए बीजेपी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। कांग्रेस के लिए गोवा एक सबक है जहां सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार बनाने में नाकामयाब रही थी।

जरूर पढ़ेंः पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनावों की पूरी कवरेज

मेघालय के परिणाम के बाद भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने शनिवार शाम कहा कि मेघालय में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला है। वहां के विधायक जिसका समर्थन करेंगे उसकी सरकार बनेगी। मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। उसके खाते में 19 सीटें आई हैं। शनिवार दोपहर ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और अहमद पटेल शिलॉन्ग पहुंच चुके हैं। अगर कांग्रेस को एनपीपी का समर्थन मिल जाता है तो सरकार बन जाएगी। लेकिन बीजेपी निर्दलीयों को मिलाकर एनपीपी के साथ सरकार बनाना चाहती है।


फिलहाल नेशनल पीपुल्स पार्टी के विधायकों की बैठक जारी है। पार्टी के अध्यक्ष कॉनराड के संगमा ने कहा कि इस मीटिंग में हम तय करेंगे कि हिमें किसके साथ जाना है।

English summary :
The results of assembly elections in Tripura, Meghalaya and Nagaland were announced on Saturday (March 3th) in three states of the North-East. In Tripura, BJP won the historic victory and got the absolute majority. In Nagaland also BJP is in a position to form government in collaboration with NDPP. In the 60-seat Meghalaya assembly, BJP won only two seats but it is looking forward to coming to power.


Web Title: Meghalya Vidhan Sabha Election results 2018: BJP keen to form government even after winning just 2 seats in Meghalaya

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे