मायावती ने कन्नौज में BJP सांसद द्वारा तहसीलदार की कथित पिटाई को बताया शर्मनाक, कहा- जेल में जाने की बजाय बाहर घूम रहे हैं नेता

By भाषा | Published: April 9, 2020 02:40 PM2020-04-09T14:40:16+5:302020-04-09T14:40:16+5:30

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 7 अप्रैल को तहसीलदार ने आरोप लगाया था कि सांसद सुब्रत पाठक ने उनके घर आकर उनके साथ मारपीट की है।

Mayawati Hist out on BJP MP Allegedly Breaks Into Kannauj Official's House, Assaults Him | मायावती ने कन्नौज में BJP सांसद द्वारा तहसीलदार की कथित पिटाई को बताया शर्मनाक, कहा- जेल में जाने की बजाय बाहर घूम रहे हैं नेता

Mayawati (File Photo)

Highlightsमायावती ने कहा है कि पूरे प्रदेश में, खासकर दलित कर्मचारियों के साथ ऐसा बर्ताव होने पर कार्रवाई होनी चाहिए।मायावती ने कन्नौज के बीजेपी सांसद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीम मायावती ने आज (9 अप्रैल) को ट्वीट किया, ‘‘ उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अपनी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे एक दलित तहसीलदार के साथ अभी हाल ही में, वहां के भाजपा सांसद ने, जो मार-पीट व दुर्व्यवहार आदि किया है, यह अति शर्मनाक है।'' उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा '' लेकिन दुःख की बात यह है कि यह सांसद अब भी, जेल में जाने की बजाय बाहर ही घूम रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में दलित कर्मचारियों में जबर्दस्त रोष व्याप्त है। ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिये कि वे इस मामले में जरूर सख्त कदम उठायें ताकि यह सांसद आगे कभी भी ऐसी हरकत ना कर सके।''

मायावती ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, '' साथ ही, पूरे प्रदेश में, खासकर दलित कर्मचारियों के साथ, आगे ऐसा कोई भी बर्ताव ना हो तो इसके लिए भी, इनको अपने इस सांसद के विरूद्ध तुरन्त कठोर कार्रवाई करनी चाहिये। बी.एस.पी. की यह मांग है।''

जानें क्या है पूरा मामाला?

कन्नौज में सात अप्रैल मंगलवार को राज्य सरकार के एक अधिकारी ने भाजपा के कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक पर उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। तहसीलदार सदर अरविंद कुमार ने आरोप लगाया था कि सुब्रत पाठक ने फोन पर उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और बाद में उनके घर आए। उनका मोबाइल फोन छीना और उनसे मारपीट की । हालांकि सांसद पाठक ने इन आरोपों से इनकार किया है। 

Web Title: Mayawati Hist out on BJP MP Allegedly Breaks Into Kannauj Official's House, Assaults Him

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे