मायावती ने BJP सरकार पर ब्राह्मण, दलित और मुसलमानों के उत्पीड़न का लगाया आरोप

By भाषा | Published: September 4, 2020 01:31 PM2020-09-04T13:31:58+5:302020-09-04T13:31:58+5:30

मायावती नेता ने अपने एक ट्वीट में कहा कि सपा सरकार में जैसे ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था तो अब वैसे ही वर्तमान भाजपा सरकार में भी इन दोनों समुदाय के साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है।

Mayawati accuses BJP government of harassment of Brahmins, Dalits and Muslims | मायावती ने BJP सरकार पर ब्राह्मण, दलित और मुसलमानों के उत्पीड़न का लगाया आरोप

मायावती (फाइल फोटो)

Highlightsमायावती ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि सपा सरकार की तरह ही अब वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है।मायावती ने कहा कि अब तो स्थिति यह है कि हमारे मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ति तोड़ी जा रही है।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार पर ब्राह्मणों व दलितों और वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर मुसलमानों के उत्पीड.न का आरोप लगाते हुये इस पर दुख जताया है।

बसपा नेता ने अपने एक ट्वीट में कहा, '' सपा सरकार में जैसे ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था तो अब वैसे ही वर्तमान भाजपा सरकार में भी इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है।

इनको जबरन गलत मामलों में फंसाया जा रहा है, जो अति दुःखद (है)।'' मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ''साथ ही, जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व इनके महान सन्तों व गुरुओं की मूर्ति तोड़ी गई तथा उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी काफी बदल दिये गये।''

उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, ''ठीक उसी प्रकार से अब वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है। अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ति तोड़ी जा रही है, जिसकी पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति-निन्दनीय।

सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये। बी.एस.पी की यह माँग (है)।'' भाषा जफर पवनेश शाहिद शाहिद

Web Title: Mayawati accuses BJP government of harassment of Brahmins, Dalits and Muslims

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे