कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री पर किया तंज तो मनोज तिवारी ने कहा- 'ऐसे नेता 'मोदी फोबिया' से बाहर नहीं आ पाए हैं'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 13, 2020 09:56 AM2020-04-13T09:56:17+5:302020-04-13T09:56:37+5:30

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देश में 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन है। आज लॉकडाउन का 20वां दिन है। लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर आज अहम फैसले हो सकते हैं।

Manoj Tiwari Reply to Kapil Sibal on Tweet over lockdown extension national plan | कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री पर किया तंज तो मनोज तिवारी ने कहा- 'ऐसे नेता 'मोदी फोबिया' से बाहर नहीं आ पाए हैं'

Manoj Tiwari (File Photo)

Highlightsकपिल सिब्बल का आरोप है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बिना प्लान के लॉकडाउन को लगाया है।भारत में कोरोना वायरस के 9, 152 मरीज हैं और 308 लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लॉकडाउन को बढ़ाए जाने को लेकर तंज कसा है। कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी जी राजनीति एक रियलिटी शो है, सिर्फ लाइट एंड साउंड का शो नहीं।'  कपिल सिब्बल के इस आरोप का दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जवाब दिया है। मनोज तिवारी ने कहा, ''मुझे लगता है कि कपिल सिब्बल जैसे जो और नेता हैं, वो मोदी फोबिया से बाहर नहीं आ पाए हैं। सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है फिर भी कपिल सिब्बल साहब को कोई दिक्कत है, तो मैं अभी एक चार्ट बनाकर उनको दे देता हूं, ताकि उनको जानकारी मिल सके।"

पढ़ें कपिल सिब्बल का पूरा ट्वीट 

कपिल सिब्बल ने रविवार (12 अप्रैल) को ट्वीट किया, ''मोदी जी राजनीति एक रियलिटी शो है, सिर्फ लाइट एंड साउंड का शो नहीं। 30 अप्रैल तक लॉकडाउन किया जाएगा.. हमे सूचित करें, इन राष्ट्रीय योजना के बारे में... 
1) देश के गरीब लोगों को नकद (₹ 5000 / परिवार) तक पहुंचाएं
2) सभी मेडिकल स्टाफ की रक्षा करना
3) प्रवासियों (भोजन आदि) की मदद करना
4) महामारी का सांप्रदायिकरण रोकें''

कपिल सिब्बल लॉकडाउन को लेकर पहले भी केंद्र सरकार की कर चुके हैं आलोचना 

पिछले हफ्ते कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ''दो भारत हैं। एक जो घर पर है, योग कर रहा है, रामायण देख रहा है और अंताक्षरी खेल रहा है। जबकि दूसरा भारत घर पहुंचने की कोशिश कर रहा है। खाने के लिए लड़ रहा है, बिना शेल्टर के है और बिना किसी सहायता के है।''  

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार (13 अप्रैल) को कोरोना वायरस से 308 लोगों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 35 लोगों की मौत हो गई है। कोविड-19 (COVID-19) के पूरे देश में 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। कुल मरीजों की संख्या 9, 152 हो गई है। जिसमें 7,987 एक्टिव केस हैं। 856 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 796 नए मामले सामने आए हैं। 

Web Title: Manoj Tiwari Reply to Kapil Sibal on Tweet over lockdown extension national plan

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे