ममता बनर्जी ने PM मोदी के सामने केंद्र पर बोला हमला, कहा- लॉकडाउन की योजना ‘‘खराब तरीके से बनाई गई’’, केंद्र सरकार कर रही है राजनीति

By भाषा | Published: May 12, 2020 06:05 AM2020-05-12T06:05:12+5:302020-05-12T06:05:12+5:30

ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा, ‘‘मुझे यह कहते हुए अच्छा महसूस नहीं होता है लेकिन बंगाल के लोगों के साथ भेदभाव क्यों हो रहा है? आरोप लगाने के साथ पत्र मीडिया को क्यों भेजे जा रहे हैं?’’

Mamta Banerjee in front of PM narendra Modi, said- Lockdown plan is "poorly planned", Central government is doing politics | ममता बनर्जी ने PM मोदी के सामने केंद्र पर बोला हमला, कहा- लॉकडाउन की योजना ‘‘खराब तरीके से बनाई गई’’, केंद्र सरकार कर रही है राजनीति

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा, ‘‘ मैं आपसे राज्य पर भरोसा करने की अपील करती हूं। ’’ ममता बनर्जी ने कहा कि यह वैचारिक लड़ाई का समय नहीं है जबकि यह लड़ाई रोज हो रही है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र पर कोविड-19 महामारी को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि लॉकडाउन की योजना ‘‘खराब तरीके से बनाई गई।’’ ममता के इस आरोप की जानकारी उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दी। लॉकडाउन के तीसरे चरण के समापन से पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस के दौरान बनर्जी ने कहा कि लॉकडाउन आदेश और बाद के छूट संबंधी निर्देशों में बड़ा अंतर्विरोध है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की योजना ‘‘खराब तरीके से बनाई गई।’’ बनर्जी ने सुझाव दिया कि राज्यों को जमीनी स्थिति को ध्यान में रखकर यह तय करने दिया जाए कि कौन-कौन से क्षेत्र खोले जाएं और कौन से क्षेत्र बंद रखे जाएं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘ एक तरफ तो केंद्र चाहता है कि लॉकडाउन को कड़ाई से लागू किया जाए जबकि दूसरी तरफ वह ट्रेन सेवाएं बहाल कर रहा है और भू-सीमाएं खोल रहा है। लॉकडाउन को जारी रखने की क्या तुक है जब रेलवे, भू-सीमाएं और अन्य क्षेत्रों को खोलने की इजाजत दी जाती है। यह विरोधाभासी है।’’

तृणमूल कांग्रेस की विज्ञप्ति के अनुसार बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर करारा प्रहार करते हुए कहा, ‘‘क्यों, श्री शाह को पत्र लिखने और इसे प्रेस को भेजने की जरूरत पड़ती है? जब यह सुर्खियों में आ गया तब लोग मुझसे पूछ रहे हैं। मुझे क्या करना है? आप सीधे मुझसे क्यों नहीं बात करते? मैं अनुरोध करती हूं कि अन्य राज्यों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।’’

शाह ने ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों को पश्चिम बंगाल नहीं ले जाने देने को लेकर राज्य को पत्र लिखा था। बनर्जी ने कहा कि वह शाह का सम्मान करती हैं लेकिन मीडिया को पत्र भेजने के उनके फैसले की निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से सबसे प्रभावित 10 राज्यों में पश्चिम बंगाल के सबसे निचले पायदान रहने के बावजूद इस राज्य के साथ भेदभाव किया जाता है।

बनर्जी ने कहा, ‘‘ मुझे यह कहते हुए अच्छा महसूस नहीं होता है लेकिन बंगाल के लोगों के साथ भेदभाव क्यों है? आरोप लगाने के साथ पत्र मीडिया को क्यों भेजे जा रहे हैं?’’ बयान के अनुसार बनर्जी ने कहा, ‘‘ मैं आपसे राज्य पर भरोसा करने की अपील करती हूं। यह वैचारिक लड़ाई का समय नहीं है जबकि यह लड़ाई रोज हो रही है।’’

बनर्जी ने बैठक में कहा, ‘‘ हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना चाहते हैं। लेकिन बंगाल को अनावश्यक रूप से राजनीतिक वजह से निशाना बनाया जा रहा है। राज्यों पर जिम्मा डालने के बजाय केंद्र को आगे के लिए स्पष्ट रणनीति लेकर सामने आना चाहिए।’’ उन्होंने केंद्र से राज्यों का वैध आर्थिक बकाया भी जारी करने की मांग की।  

Web Title: Mamta Banerjee in front of PM narendra Modi, said- Lockdown plan is "poorly planned", Central government is doing politics

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे