ममता का बीजेपी पर निशाना, पश्चिम बंगाल को राज्य के लोग चलाएंगे ना कि बाहरी लोग

By निखिल वर्मा | Published: July 21, 2020 03:25 PM2020-07-21T15:25:41+5:302020-07-21T15:32:11+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

mamata banerjee says central govt has neglected us people of west bengal will give them a befitting reply | ममता का बीजेपी पर निशाना, पश्चिम बंगाल को राज्य के लोग चलाएंगे ना कि बाहरी लोग

पश्चिम बंगाल में मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने वाला है (फाइल फोटो)

Highlights ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आज शहीद दिवस मना रही हैपश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अब केवल 10 महीने दूर हैं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा को बाहरी लोगों की पार्टी बताते हुए कहा कि बंगाल के लोग राज्य को चलाएंगे, न कि बाहर के लोग। ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की रैली में कहा कि देशभर में भय के राज के कारण लोग अपनी बात रखने में असमर्थ हैं। केंद्र सरकार यह कहते हुए बंगाल के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है कि हर दिन यहां हिंसा होती है ; लेकिन उत्तर प्रदेश के बारे में क्या, जहां ‘‘जंगल राज’’ है। उन्होंने कहा कि अम्फान चक्रवात से प्रभावित हुए सभी लोगों को सरकारी सहायता मिलेगी, हमारे खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमें नजरअंदाज किया है। पश्चिम बंगाल के लोग उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। बाहरी लोग राज्य नहीं चलाएंगे।कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है। वे लोगों को मारने की बातें करते हैं।

ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में क्या चल रहा है? उस राज्य के लोग पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराने से डरते हैं। एक ही घटना में कई पुलिसकर्मी मारे गए।

Web Title: mamata banerjee says central govt has neglected us people of west bengal will give them a befitting reply

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे