Coronavirus Update: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऐलान- घरों तक पुलिस पहुंचाएगी राशन,भोजन की कोई कमी नहीं

By मनाली रस्तोगी | Published: March 25, 2020 05:17 PM2020-03-25T17:17:15+5:302020-03-25T17:17:15+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भोजन की कोई कमी न हो। सभी पुलिसकर्मियों की भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे।

Mamata Banerjee on COVID-19: All Police stations will take responsibility to deliver food at doorsteps | Coronavirus Update: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऐलान- घरों तक पुलिस पहुंचाएगी राशन,भोजन की कोई कमी नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि हमें एक-दूसरे का साथ देना होगा।

Highlightsकेंद्र सरकार ने कह दिया है कि कोरोना वायरस का चक्र तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन पूरा देश लॉकडाउन किया गया है।सीएम ममता बनर्जी लगातार प्रदेश की स्थिति पर नजर बनाए हुई हैं।

कोलकाता: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने समूचे भारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ऐसे में देश के हर राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस वायरस ने अब तक 562 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, जबकि अब तक कुल 11 मरीजों की इसकी वजह से मृत्यु हो गई है। 

वहीं, इस मुश्किल समय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि हमें एक-दूसरे का साथ देना होगा। उन्होंने ये भी कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भोजन की कोई कमी न हो। सभी पुलिसकर्मियों की भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी होगी कि वो घर-घर राशन पहुंचाए।

आपको बताते चलें कि सीएम ममता बनर्जी लगातार प्रदेश की स्थिति पर नजर बनाए हुई हैं। उन्होंने इससे पहले भी कोलकाता मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां के हालात का जायजा लिया था। वहीं, इस महामारी को बढ़ता देख ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि पूरा राज्य 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा।

हालांकि, अब तो केंद्र सरकार ने कह दिया है कि कोरोना वायरस का चक्र तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन पूरा देश लॉकडाउन किया गया है।

Web Title: Mamata Banerjee on COVID-19: All Police stations will take responsibility to deliver food at doorsteps

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे