'देश की आजादी में RSS-BJP नेताओं के घर के एक कुत्ते ने भी नहीं दिया बलिदान'

By भाषा | Published: October 5, 2018 08:37 AM2018-10-05T08:37:50+5:302018-10-05T08:37:50+5:30

खड़गे ने कहा, 'हम लोगों (कांग्रेस) ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है। इंदिरा गांधी ने देश की एकता- अखंडता के लिए बलिदान दिया। राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया।'

mallikarjun kharge controversial statement on rss and bjp | 'देश की आजादी में RSS-BJP नेताओं के घर के एक कुत्ते ने भी नहीं दिया बलिदान'

'देश की आजादी में RSS-BJP नेताओं के घर के एक कुत्ते ने भी नहीं दिया बलिदान'

फैजपुर (महाराष्ट्र), 05 अक्टूबर:कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश की आजादी के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के 'घर के एक कुत्ते' ने भी अपना बलिदान नहीं दिया है। कांग्रेस महासचिव खड़गे महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पार्टी की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के लिए आयोजित एक रैली को यहां संबोधित कर रहे थे।

खड़गे ने कहा, 'हम लोगों (कांग्रेस) ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है। इंदिरा गांधी ने देश की एकता- अखंडता के लिए बलिदान दिया। राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। मुझे बताइये कि देश की आजादी के लिए भाजपा और संघ (नेताओं) के घर का एक कुत्ता भी कुर्बान हुआ है।' 

खड़गे ने पूछा, 'हमें बताइये (देश की आजादी के लिए) आपके कौन से लोग जेल गए हैं।' इसके अलावा उन्होंने गुरुवार को नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर गिरते रूपये और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी जैसे मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए ध्रुवीकरण का प्रयास करने का आरोप लगाया।

खड़गे ने कहा कि जब पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के समय रूपया गिरा था तब उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने उसकी आलोचना की थी लेकिन अब जब वह प्रधानमंत्री हैं वे इस पर चुप हैं। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार गुरूवार को पेट्रोल की कीमत 15 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 20 पैसे प्रतिलीटर बढ़ गई।

खड़गे ने दावा किया कि सरकार पेट्रोल की कीमत 100 रूपये प्रतिलीटर जबकि डीजल की कीमत 78 रूपये प्रतिलीटर तक बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की वर्तमान कीमत कांग्रेस नीत संप्रग के सत्ता में रहने के समय की तुलना में कम है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब भारतीय मुद्रा डालर की तुलना में 45 रूपये से 55 रूपये के बीच थी, तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी हमारी लगातार आलोचना करते थे। यद्यपि वे अब चुप हैं। सरकार ने पेट्रोल/डीजल पर 12 लाख करोड़ रूपये का उत्पाद शुल्क एकत्रित किया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए समाज में ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है’’ उन्होंने दावा किया कि देश में किसानों, दलितों और अल्पसंख्यकों की स्थिति ‘‘खराब’’ है। कांग्रेस महासचिव खड़गे महाराष्ट्र के जलगांव जिले के फैजपुर में जनसंघर्ष यात्रा के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत की है और वह यह आगे भी करती रहेगी। राजग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दिल्ली आने वाले किसानों को पीटा जाता है और उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं।

Web Title: mallikarjun kharge controversial statement on rss and bjp

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे