शिवसेना से तनातनी के बीच गिरिराज सिंह ने की बाल ठाकरे की एक खास तस्वीर ट्वीट, कहा- 'आज शिवसैनिक कराह रहे होंगे'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2019 11:17 AM2019-11-12T11:17:26+5:302019-11-12T11:17:26+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजें 24 अक्टूबर को आए थे लेकिन इसके 18 दिनों बाद भी राज्य में सरकार नहीं बनी है।

Maharashtra Shiv Sena Splits From BJP and NDA, Giriraj Singh Tweets Balasaheb Thackeray image | शिवसेना से तनातनी के बीच गिरिराज सिंह ने की बाल ठाकरे की एक खास तस्वीर ट्वीट, कहा- 'आज शिवसैनिक कराह रहे होंगे'

गिरिराज सिंह ने की ये पुरानी तस्वीर ट्वीट (फोटो- ट्विटर)

Highlightsशिवसेना के एनडीए से अलग होने के बाद गिरिराज सिंह ने किया ट्वीटबाल ठाकरे सहित अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी की तस्वीर गिरिराज ने की ट्वीट

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी गतिरोध के बीच बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने बाल ठाकरे की एक पुरानी तस्वीर ट्वीट कर शिवसेना के मौजूदा राजनीतिक कदमों पर तंज कसा है। गिरिराज सिंह ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'बाला साहेब के वर्षों की तपस्या ने सनातनियो को महाराष्ट्र में एक उम्मीद और पहचान दिया...आज हिंदुत्व विरोधियों के साथ जाता देख बाला साहेब और शिवसैनिक कराह रहे होंगे। इतिहास गवाही देगा की कैसे बालासाहेब ने सबको एक किया और कुछ ने सबको बिखेर दिया।'

इस ट्वीट के साथ गिरिराज ने जो तस्वीर साझा की है उसमें बाल ठाकरे, मनोहर जोशी सहित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी नजर आ रहे हैं।

गिरिराज का यह ट्वीट महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ जारी गतिरोध के बीच आया है। महाराष्ट्र  में शिवसेना और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन शिवसेना 50-50 का फॉर्मूला चाहती थी मतलब 2.5 साल शिवसेना का सीएम और 2.5 का सीएम, हालांकि बीजेपी इस पर तैयार नहीं थी। आखिरकार बीजपी और शिवसेना का गठबंधव टूट गया।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजें 24 अक्टूबर को आए थे लेकिन इसके 18 दिनों बाद भी राज्य में सरकार नहीं बनी है। इसी बीच अंदाजा लगाया जा रहा है अब महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार बना सकती हैं। बहुमत नहीं होने के कारण बीजेपी राज्यपाल से कर चुकी है कि वह सरकार नहीं बना सकती।

सके बाद राज्यपाल ने शिवसेना को न्योता दिया था। हालांकि, सोमवार को समयसीमा खत्म होने तक शिवसेना की ओर से दावा पेश नहीं किये जाने के बाद अब राज्यपाल ने एनसीपी से सरकार बनाने के बारे में पूछा है। शिवसेना दरअसल, सरकार बनाने को लेकर पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए और तीन दिन की मांग कर रही थी लेकिन राज्यपाल ने इसे ठुकरा दिया। 

Web Title: Maharashtra Shiv Sena Splits From BJP and NDA, Giriraj Singh Tweets Balasaheb Thackeray image

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे