Maharashtra Samachar: भाजपा ने विधानसभा में CAA-NRC का मुद्दा उठाकर किया हंगामा, तो 30 मिनट के लिए कार्यवाही को करना पड़ा स्थगित

By भाषा | Published: March 14, 2020 02:52 PM2020-03-14T14:52:43+5:302020-03-14T14:52:43+5:30

Maharashtra Samachar: Vidhan Sabha proceedings had to be postponed for 30 minutes when BJP raised issue of CAA-NRC | Maharashtra Samachar: भाजपा ने विधानसभा में CAA-NRC का मुद्दा उठाकर किया हंगामा, तो 30 मिनट के लिए कार्यवाही को करना पड़ा स्थगित

महाराष्ट्र विधान भवन

Highlightsगृह मंत्री अनिल देशमुख ने फड़णवीस से केवल गृह विभाग की बजट संबंधी मांगों पर ही बोलने के लिए कहा।हंगामा के बाद विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

मुंबई:  महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को उस समय हंगामा शुरू हो गया जब भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने गृह विभाग की बजट मांगों पर चर्चा के दौरान सीएए और एनआरसी के मुद्दे उठाए। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले दोनों पक्षों के सदस्य आसन के समीप आ गए और एक-दूसरे पर आरोप लगाए। अपने भाषण में विपक्ष के नेता फड़णवीस ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) भारतीय नागरिकों की नागरिकता नहीं छीनता है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सीएए के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कह दिया है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू नहीं की जा रही है।’’ हालांकि, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने फड़णवीस से केवल गृह विभाग की बजट संबंधी मांगों पर ही बोलने के लिए कहा।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि फड़णवीस ने नागपुर में शीतकालीन सत्र के दौरान कहा था कि केंद्र के अधिकार क्षेत्र के मुद्दों पर सदन में चर्चा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पूछा, ‘‘फिर वह केंद्रीय कानून के बारे में यहां क्यों बात कर रहे हैं?’’ भाजपा के सुधीर मुंगतीवार ने कहा कि फड़णवीस ने कुछ भी गलत नहीं कहा है।  

English summary :
Maharashtra Samachar: Vidhan Sabha proceedings had to be postponed for 30 minutes when BJP raised issue of CAA-NRC


Web Title: Maharashtra Samachar: Vidhan Sabha proceedings had to be postponed for 30 minutes when BJP raised issue of CAA-NRC

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे