महाराष्ट्र: शिवसेना के साथ गठबंधन पर एनसीपी ने नहीं खोले पत्ते, नवाब मलिक ने कहा- 'पहले कांग्रेस से करेंगे बात'

By विनीत कुमार | Published: November 11, 2019 12:43 PM2019-11-11T12:43:35+5:302019-11-11T12:48:43+5:30

नवाब मलिक ने साथ ही कहा, 'कांग्रेस विधायक शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने के पक्ष में हैं लेकिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी पार्टी की लाइन को लेकर कोई अहम फैसला करती है।'

Maharashtra Nawab Malik NCP on alliance with shiv sena says We are waiting for Congress to take a decision | महाराष्ट्र: शिवसेना के साथ गठबंधन पर एनसीपी ने नहीं खोले पत्ते, नवाब मलिक ने कहा- 'पहले कांग्रेस से करेंगे बात'

कांग्रेस से बात करने के बाद लेंगे कोई फैसला: नवाब मलिक (फाइल फोटो)

Highlightsएनसीपी कोर ग्रुप की बैठक के बाद नवाब मलिक ने कहा- कांग्रेस से बात करने के बाद लेंगे फैसलानवाब मलिक ने साथ ही कहा कि कांग्रेस विधायक शिवसेना को समर्थन देने के पक्ष में हैं

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच शिवसेना के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक ने कहा है कि कांग्रेस से विचार-विमर्श के बाद ही कोई आखिरी फैसला लिया जाएगा।

नवाब मलिक ने हालांकि ये जरूर साफ कर दिया कांग्रेस विधायक शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने के पक्ष में है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एनसीपी की कोर ग्रुप की बैठक के बाद नवाब मलिक ने कहा, 'हम कांग्रेस के किसी फैसले पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। हमने साथ चुनाव लड़ा और जो भी फैसला किया जाएगा, वह साथ में होगा।' 

नवाब मलिक ने साथ ही कहा, 'कांग्रेस विधायक शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने के पक्ष में हैं लेकिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी पार्टी की लाइन को लेकर कोई अहम फैसला करती है।'


गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से शिवसेना के एनसीपी के साथ गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के सोमवार को इस्तीफे की घोषणा के बाद हालांकि महाराष्ट्र में सियसी हलचल तेज हो गई है। 

दरअसल एनसीपी ने शर्त रखी थी कि अगर शिवसेना को उसका समर्थन चाहिए तो सबसे पहले एनडीए से नाता तोड़ना होगा। इससे पहले शरद पवार ने भी कहा कि जो भी फैसला होगा वह दोनों पार्टियां मिलकर लेंगी। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सोमवार को सरकार बनाने का दावा करने के लिए आमंत्रित किया है। राज्य में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 56 सीटें, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं हैं। 

Web Title: Maharashtra Nawab Malik NCP on alliance with shiv sena says We are waiting for Congress to take a decision

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे