एक साल से अधिक समय तक नहीं चलेगी महाराष्ट्र सरकार! BJP नेता सरोज पांडे का आकलन

By संतोष ठाकुर | Published: December 12, 2019 07:58 AM2019-12-12T07:58:52+5:302019-12-12T07:58:52+5:30

सरोज पांडे ने कहा, शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी की विचारधारा में जमीन-आसमान का अंतर है.

Maharashtra government will not run for more than a year! BJP leader Saroj Pandey's assessment | एक साल से अधिक समय तक नहीं चलेगी महाराष्ट्र सरकार! BJP नेता सरोज पांडे का आकलन

सरोज पांडे (फाइल फोटो)

Highlightsराज्य की जनता ने एक स्थायी सरकार के लिए भाजपा-शिवसेना की युति को वोट दिया था-पांडे शिवसेना को गठबंधन से अलग होने का खामियाजा उठाना पड़ेगा

भाजपा की राज्यसभा सदस्य और पार्टी की महाराष्ट्र प्रभारी सरोज पांडे का आकलन है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र सरकार एक साल से अधिक समय तक नहीं चलेगी. उन्होंने लोकमत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि इस सरकार के गठन के पीछे असमान विचारधाराओं के बीच गैरतार्किक गठजोड़ है. ऐसे में विपरीत विचारधारा के दल एक साथ कितनी दूर चल सकते हैं, यह देखना रोचक होगा.

उन्होंने कहा कि शिवसेना और कांग्रेस-राकांपा की विचारधारा में जमीन-आसमान का अंतर है. शिवसेना को अपने सभी पुराने लक्ष्य, विचारधारा और संदेश से समझौता करना होगा. वह किस हद तक इसके लिए तैयार होते हैं, इसको लेकर स्वयं उनके दल के अंदर सवाल हो रहे हैं.

सरोज पांडे ने कहा कि राज्य में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था. राज्य की जनता ने एक स्थायी सरकार के लिए भाजपा-शिवसेना की युति को वोट दिया था. लेकिन शिवसेना गैरतार्किक तरीके से स्वयं अलग हो गई. उसने ऐसा क्यों किया, राज्य की जनता यह सवाल कर रही है. क्या आने वाले समय में एक बार फिर भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन हो सकता है. क्या दोनों दल साथ आ सकते हैं?

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह इस समय कुछ नहीं कह सकती हैं. यह निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही करेगा. लेकिन शिवसेना को गठबंधन से अलग होने का खामियाजा उठाना पड़ेगा, यह निश्चित है. जनता उससे अपने वोट का हिसाब जरूर करेगी. 

Web Title: Maharashtra government will not run for more than a year! BJP leader Saroj Pandey's assessment

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे