महाराष्ट्र संकटः कांग्रेस के विधायक जयपुर से मुंबई रवाना, पांच दिन से यहां रुके थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2019 03:28 PM2019-11-13T15:28:30+5:302019-11-13T15:28:58+5:30

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के कुछ नवनिर्वाचित विधायक शुक्रवार से यहां दिल्ली राजमार्ग पर एक रिसोर्ट में रुके हुए थे। विधायक एक बस से हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए जहां से उनका मुंबई जाने का कार्यक्रम है।

Maharashtra crisis: Congress MLA from Jaipur to Mumbai, stayed here for five days | महाराष्ट्र संकटः कांग्रेस के विधायक जयपुर से मुंबई रवाना, पांच दिन से यहां रुके थे

कांग्रेस नेतृत्व महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन को लेकर जल्द ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ विचार विमर्श करेगा।

Highlightsपांडे ने इन विधायकों की रवानगी से पहले कहा, ‘‘महराष्ट्र के हमारे नवनिर्वाचित विधायक पिछले पांच दिनों से यहां रह रहे थे।महाराष्ट्र में शिवसेना व राकांपा के साथ सरकार बनाने में अपनी मुख्य भूमिका निभाएगी।

कई दिन से जयपुर में टिके महाराष्ट्र कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक बुधवार को रिसोर्ट से रवाना हो गए और उनका हवाई मार्ग से मुंबई लौटने का कार्यक्रम है।

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के कुछ नवनिर्वाचित विधायक शुक्रवार से यहां दिल्ली राजमार्ग पर एक रिसोर्ट में रुके हुए थे। विधायक एक बस से हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए जहां से उनका मुंबई जाने का कार्यक्रम है। कांग्रेस महासचिव अनिवाश पांडे ने इन विधायकों की रवानगी से पहले कहा, ‘‘महराष्ट्र के हमारे नवनिर्वाचित विधायक पिछले पांच दिनों से यहां रह रहे थे। वे राजस्थान के आतिथ्य से खुश हैं।’’ 

मूल सिद्धांतों को कायम रखते हुए महाराष्ट्र में सरकार बनाने में सहयोग करेगी कांग्रेस : पांडे

कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर व अपने मूल सिद्धांतों व मूल्यों को बनाए रखते हुए महाराष्ट्र में शिवसेना व राकांपा के साथ सरकार बनाने में अपनी मुख्य भूमिका निभाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन को लेकर जल्द ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ विचार विमर्श करेगा। उन्होंने यहां एक रिसार्ट में संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र की जनता ने चार दलों को खंडित जनादेश दिया है और वहां एक गठबंधन सरकार की जरूरत है। नयी सरकार के गठन में कांग्रेस क्या भूमिका निभा सकती है इसको लेकर हमारी चर्चा हुई है।'’

महाराष्ट्र में कांग्रेस के कुछ नवनिर्वाचित विधायक शुक्रवार से इस रिसार्ट में रुके हुए थे और वे आज वापस रवाना हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘ इस पर दिल्ली में कांग्रेस की कार्यसमिति में चर्चा हुई जहां पार्टी नेताओं ने अपनी राय व नवनिर्वाचित विधायकों के सुझावों से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवगत कराया। यह तय किया गया कि कांग्रेस अपने मूल मूल्यों और सिद्धांतों पर बने रहते हुए, महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन में समर्थन करेगी ताकि भाजपा को दूर रखा जा सके।’’

पांडे ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल ने इस बारे में कल मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ विचार-विमर्श किया और यह तय किया गया कि नयी सरकार के गठन के लिए विचार-विमर्श एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। 

Web Title: Maharashtra crisis: Congress MLA from Jaipur to Mumbai, stayed here for five days

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे