महाराष्ट्र: कांग्रेस को संजय निरुपम ने फिर किया आगाह, पूछा- 'क्या हम भविष्य में शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे?'

By एएनआई | Published: November 11, 2019 12:59 PM2019-11-11T12:59:21+5:302019-11-11T12:59:21+5:30

इससे पहले निरुपम ने शनिवार को भी शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस को चेतावनी दी थी और इस कदम को विनाशकारी करार दिया था।

Maharashtra Congress leader Sanjay Nirupam asks can we contest future election with Shiv sena | महाराष्ट्र: कांग्रेस को संजय निरुपम ने फिर किया आगाह, पूछा- 'क्या हम भविष्य में शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे?'

क्या हम भविष्य में शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे: संजय निरुपम (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने की अटकलों पर संजय निरुपम ने कांग्रेस को चेतायानिरुपम ने कहा- जल्द महाराष्ट्र को फिर देखना पड़ सकता है एक और चुनाव

महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने आशंका जताई है कि जल्द ही राज्य को एक बार फिर चुनाव देखना पड़ सकता है। साथ ही संजय निरुपम ने पूछा कि अगर चुनाव हुए तो कांग्रेस क्या शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के संभावित गठबंधन के संकेत दिए हैं। 

हालांकि, शिवसेना और एनसीपी की सरकार महाराष्ट्र में तभी बन सकेगी जब कांग्रेस भी इस गठबंधन का साथ दे। इन तमाम राजनीतिक संभावनाओं के बीच संजय निरुपम ने सोमवार को ट्वीट किया, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सरकार बनाता है और कैसे? महाराष्ट्र में लेकिन राजनीतिक अस्थिरता से इनकार नहीं किया जा सकता। जल्दी चुनावों के लिए तैयार हो जाना चाहिए। यह 2020 में हो सकता है। क्या हम शिवसेना के साथ चुनाव में साझेदारी कर सकते हैं?'

इससे पहले निरुपम ने शनिवार को भी शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस को चेतावनी दी थी और इस कदम को विनाशकारी करार दिया था। बता दें कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफे की घोषणा कर दी है।

बीजेपी ने रविवार को साफ कर दिया था कि वह महाराष्ट्र में सरकार बनाने में सक्षम नहीं है। वहीं, एनसीपी ने राज्य में शिव सेना की अगुआई वाली सरकार को अपना समर्थन देने के लिए कुछ शर्तें रख दी। इसमें एनडीए के साथ संबंध को तोड़ने की बात सबसे अहम थी।

गौरतलब है कि पिछले महीने आये महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी के हिस्से 105 सीटें आईं हैं। वहीं, शिवसेना को 56 सीटें मिली है। दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में शिवसेना के 50-50 के फॉर्मूले ने पेंच उलझा दिया। शिवसेना ने ये भी मांग रखी थी कि दोनों पार्टियों को ढाई-ढाई साल सरकार चलाने का मौका मिले। बहरहाल, इसके अलावा चुनाव में एनसीपी को 54, कांग्रेस को 44 सीटें हासिल हुई हैं।

Web Title: Maharashtra Congress leader Sanjay Nirupam asks can we contest future election with Shiv sena

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे