ज्योतिरादित्य सिंधिया, सोलंकी और दिग्विजय सिंह पहुंचे राज्यसभा, दो भाजपा विधायकों के वोट रद्द, एक पर लगा क्रास वोटिंग का आरोप

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 19, 2020 07:50 PM2020-06-19T19:50:17+5:302020-06-19T19:50:17+5:30

मतगणना में सर्वाधिक 57 मत कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को मिले. इसके बाद भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया को 56, डा. सुमेर सिंह सोलंकी को 55 और कांग्रेस के फूल सिंह बरैया को 36 मत मिले.

Madhya Pradesh Rajya Sabha election bjp congress Jyotiraditya Scindia Solanki Digvijay Singh votes two BJP MLAs canceled one cross voting | ज्योतिरादित्य सिंधिया, सोलंकी और दिग्विजय सिंह पहुंचे राज्यसभा, दो भाजपा विधायकों के वोट रद्द, एक पर लगा क्रास वोटिंग का आरोप

समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश के अपने एक मात्र विधायक राजेश शुक्ला को भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

Highlightsज्योतिरादित्य सिंधिया और डा. सुमेर सिंह सोलंकी के साथ ही कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी डा. ए.पी. सिंह ने निर्वाचित घोषित कर दिया. राज्यसभा की इन तीन सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे विधानसभा के सेंट्रल हाल में मतदान प्रारंभ हुआ, जो शाम 4 बजे तक चला. शाम पांच बजे विधानसभा परिसर में ही मतगणना हुई. राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और डा. सुमेर सिंह सोलंकी के साथ कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया प्रत्याशी थे.

भोपालः मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और डा. सुमेर सिंह सोलंकी के साथ कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने जीत दर्ज कराई.

राज्य सभा के लिए हुए मतदान में भाजपा को दो विधायकों के वोट रद्द हो जाने से झटका भी लगा. इसके साथ ही भाजपा के एक विधायक पर क्रास वोटिंग का आरोप लगा, जिससे उन्होंने इंकार किया. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश के अपने एक मात्र विधायक राजेश शुक्ला को भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और डा. सुमेर सिंह सोलंकी के साथ कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया प्रत्याशी थे. राज्यसभा की इन तीन सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे विधानसभा के सेंट्रल हाल में मतदान प्रारंभ हुआ, जो शाम 4 बजे तक चला. शाम पांच बजे विधानसभा परिसर में ही मतगणना हुई.

मतगणना में सर्वाधिक 57 मत कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को मिले

मतगणना में सर्वाधिक 57 मत कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को मिले. इसके बाद भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया को 56, डा. सुमेर सिंह सोलंकी को 55 और कांग्रेस के फूल सिंह बरैया को 36 मत मिले. इसके साथ ही भाजपा के दोनों प्रत्याशियों ज्योतिरादित्य सिंधिया और डा. सुमेर सिंह सोलंकी के साथ ही कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी डा. ए.पी. सिंह ने निर्वाचित घोषित कर दिया.

मतगणना के दौरान भाजपा के  एक  विधायक गोपीलाल जाटव (गुना)  पर कांग्रेस के पक्ष में क्रास वोटिग करने का आरोप लगा. इससे उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए इंकार किया और कहा कि भाजपा  उनकी मां है और उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना वोट दिया है.

इसके साथ ही यह खबर भी आई कि दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को कांग्रेस विधायकोंकी कुल संख्या 92 से जो एक  ज्यादा वोट मिला है, वह निर्दलीय विधायक केदार डावर का है. इसके बाद यह आकलन किया गया कि भाजपा के जो दो वोट रद्द हुए है, उनमें एक वोट जुगल किशोर बागरी का  और दूसरा वोट  गोपीलाल जाटव का  हो सकता है.

मध्य प्रदेश विधानसभा की दलीय स्थिति

कुल सीट -230
रिक्त स्थान - 24
भाजपा- 107
कांग्रेस- 92
निर्दलीय- 4
बसपा-2
सपा- 1


किस दल के प्रत्याशियों को कितने वोट मिले

भाजपा 111
कांग्रेस 93
रद्द मत 02
कुल 206

Web Title: Madhya Pradesh Rajya Sabha election bjp congress Jyotiraditya Scindia Solanki Digvijay Singh votes two BJP MLAs canceled one cross voting

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे