BJP ने कहा-ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलेट बंद कमरे में रोते हैं खून के आंसू 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 19, 2018 06:53 PM2018-11-19T18:53:20+5:302018-11-19T18:53:20+5:30

उज्जैन में सोमवार को भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के नेताओ को घेरा उन्होंने समाचारपत्रों में प्रकाशित हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नक्सली कनेक्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा कि राष्ट्रहित को दृष्टिगत रखते हुए क्या राहुल गांधी दिग्विजय सिंह को अनुसंधान पूर्ण होने तक कांग्रेस से निलंबित करेंगे? 

madhya pradesh polls: sambit patra attacks on rahul gandhi over congress president | BJP ने कहा-ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलेट बंद कमरे में रोते हैं खून के आंसू 

BJP ने कहा-ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलेट बंद कमरे में रोते हैं खून के आंसू 

उज्जैन में सोमवार (19 नवंबर) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से चर्चा की और कांग्रेस के आला नेताओ को घेरा। पात्रा ने दिग्विजय सिंह के नक्सली सम्बन्ध बताते हुए कहा की कांग्रेस को ऐसे नेता को बर्खास्त कर देना चाहिए। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलेट को लेकर कहा की दोनों नेता बंद कमरे में खून के आंसू रोते हैं कि टैलेंट उनमें है और राहुल अध्यक्ष बने बैठे हैं।

उज्जैन में सोमवार को भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के नेताओ को घेरा उन्होंने समाचारपत्रों में प्रकाशित हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नक्सली कनेक्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा कि राष्ट्रहित को दृष्टिगत रखते हुए क्या राहुल गांधी दिग्विजय सिंह को अनुसंधान पूर्ण होने तक कांग्रेस से निलंबित करेंगे? 

पात्रा ने बढ़ती बेरोजगारी उस पर सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाए जाने से युवाओं के रोजगार के अवसर कम होने के प्रश्न के जवाब में कहा की अनुभव की अपनी महत्वता है इसलिए अनुभवी लोगों को कार्य करने दे रहें है, वहीं युवाओं के रोजगार के लिए उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह चाहते हैं कि रोजगार के  अवसर व्यक्ति स्वयं उत्पन करे स्वावलंबी बने और अन्य बेरोजगार युवकों को रोजगार दे सके।     

दिग्विजय सिंह शासन काल से लगे अब युवा से प्रोड हो चले उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत उच्चशिक्षित अतिथि विद्वान जो अनुभव से परिपूर्ण है के नियमितीकरण के विषय में पात्रा ने कहा कि इस स्थानीय विषय की मुझे जानकारी नहीं है शीघ्र ही मैं इस विषय पर जानकारी लेने के बाद संगठन और शासन स्तर पर चर्चा कर आपको जानकारी दूँगा ।

पात्रा ने कहा की मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार चौथी बार बन रही है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बन रहे हैं। पात्रा ने कहा की कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब है की जातिवाद ख़त्म हो परिवार ख़त्म हो ये है कांग्रेस मुक्त भारत, 19 साल सोनिया के अध्यक्ष कार्यकाल के बाद राहुल गांधी अध्यक्ष बन गए, राहुल गांधी के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलेट जैसे युवा नेताओ का टेलेंट दब रहा है इनसे बंद कमरे में मिलो तो खून के आंसू रोते है और कहेंगे की टैलेंट तो हम में है और राहुल अध्यक्ष बने बैठे हैं। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने उज्जैन संभागीय मीडिया सेण्टर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा की आज कांग्रेस पुनः बेनकाब हुई है कांग्रेस के बड़े नेता आज नक्सली गतिविधियों के चलते पुणे पुलिस के जांच के घेरे में है, चुनाव हो या ना हो परिणाम कुछ भी हो परन्तु ये गंभीर विषय है, ये राष्ट्रिय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है अगर राष्ट्रिय सुरक्षा के दल या कोई नेता खिलवाड़ करता है तो उसे कतई बक्शा नहीं किया जा सकता। 

पात्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा की भीमा कोरेगांव में जांच में जब्त पत्रों में स्पष्टता के साथ ये बताया गया था की कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता हमारे साथ वार्तालाप में है  किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता या आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए कांग्रेस पार्टी  तैयार है। 

पात्रा ने एक और पत्र व्यवहार जो की कामरेड प्रकाश और कामरेड सुरेन्द्र के बीच  हुआ था, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्ग्विजय सिंह का नंबर है इस और चिन्हति किया गया था, इस प्रसंग पर जब पत्रकारों ने दिग्विजय सिंह से सवाल किया तो उन्होंने बड़ी बेशर्मी से उत्तर दिया था की यदि सरकार में दम है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए। ये किसी नेता या पार्टी का नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। 

Web Title: madhya pradesh polls: sambit patra attacks on rahul gandhi over congress president

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे