मध्य प्रदेश विधान सभाः पावस सत्र 20 से 24 जुलाई तक, सदन की कुल पांच बैठकें होंगी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 20, 2020 09:08 PM2020-06-20T21:08:01+5:302020-06-20T21:08:01+5:30

विधान सभा के प्रमुख सचिव  ए.पी. सिंह के अनुसार इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल पांच बैठकें होंगी जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जायेंगे.

Madhya Pradesh Legislative Assembly From 20 to 24 July total five sittings house | मध्य प्रदेश विधान सभाः पावस सत्र 20 से 24 जुलाई तक, सदन की कुल पांच बैठकें होंगी

उल्लेखनीय है कि पन्द्रहवीं विधान सभा का यह सप्तम् सत्र होगा. (file photo)

Highlightsविधान सभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 24 जून तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 9 जुलाई तक प्राप्त की जायेंगी।स्थगन प्रस्ताव, ध्यान आकर्षण तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में दिनांक 14 जुलाई से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जायेंगी.

भोपालः मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधान सभा का पांच दिवसीय पावस सत्र  20 जुलाई  से आरम्भ होकर 24 जुलाई तक आहूत किया गया है.  

इस बारे में  विधान सभा सचिवालय द्वारा अधिसूचनाआज जारी कर दी गई. विधान सभा के प्रमुख सचिव  ए.पी. सिंह के अनुसार इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल पांच बैठकें होंगी जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जायेंगे.

इस सत्र हेतु विधान सभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 24 जून तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 9 जुलाई तक प्राप्त की जायेंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यान आकर्षण तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में दिनांक 14 जुलाई से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जायेंगी. उल्लेखनीय है कि पन्द्रहवीं विधान सभा का यह सप्तम् सत्र होगा.

लालजी टंडन की हालत में कुछ सुधार

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में कुछ सुधार हो रहा है और उनकी हालत स्थिर है। मेदांता अस्पताल के निदेशक डा. राकेश कपूर ने शनिवार को एक बयान में टंडन की सेहत में कुछ सुधार का जिक्र करते हुए बताया कि उनके लीवर और किडनी में सुधार है हालांकि वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने बताया कि मेदांता लखनऊ के चिकित्सकीय विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उन्हें अच्छे से अच्छा उपचार मुहैया करा रही है। टंडन को 11 जून को मेदांता अस्पताल में सांस की दिक्कत, पेशाब में दिक्कत तथा बुखार के चलते भर्ती कराया गया था।

Web Title: Madhya Pradesh Legislative Assembly From 20 to 24 July total five sittings house

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे