मध्य प्रदेशः यूरिया संकट को लेकर सरकार और कांग्रेस आमने-सामने, सीएम ने दिए कालाबाजारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 26, 2020 05:19 PM2020-08-26T17:19:46+5:302020-08-26T17:19:46+5:30

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाई लेबल मीटिंग आयोजित कर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए तो कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री रहे सचिन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कृषि मंत्री रहते हुुए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हुई थी.

Madhya Pradesh Government and Congress face-to-face over urea crisis CM directs strict action against black marketers | मध्य प्रदेशः यूरिया संकट को लेकर सरकार और कांग्रेस आमने-सामने, सीएम ने दिए कालाबाजारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

चौहान ने कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगने वाली धाराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि दोषियों पर विधि सम्मत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. (file photo)

Highlightsमंत्रालय में बुलाई गई समीक्षा बैठक में  कहा है कि यूरिया और खाद्य सामग्री की कालाबाजारी तथा मिलावट को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमें प्रदेश में ऐसी व्यवस्था स्थापित करनी है जिससे कालाबाजारी और मिलावट की गतिविधियां शून्य की स्थिति में हों. अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अद्तन तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया जाए. सुशासन स्थापित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

भोपालः मध्य प्रदेश में यूरिया संकट को लेकर सरकार और प्रतिपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाई लेबल मीटिंग आयोजित कर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए तो कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री रहे सचिन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कृषि मंत्री रहते हुुए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हुई थी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूरिया और राशन की कालाबाजारी पर मंत्रालय में बुलाई गई समीक्षा बैठक में  कहा है कि यूरिया और खाद्य सामग्री की कालाबाजारी तथा मिलावट को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमें प्रदेश में ऐसी व्यवस्था स्थापित करनी है जिससे कालाबाजारी और मिलावट की गतिविधियां शून्य की स्थिति में हों.

मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में कहा कि किसानों और राशन उपभोक्ताओं के लिये संचालित योजनाओं में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अद्तन तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया जाए. सुशासन स्थापित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

मुख्यमंत्री चौहान ने कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगने वाली धाराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि दोषियों पर विधि सम्मत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव का शिवराज सरकार पर हमला:

पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस नेता सचिन यादव ने कहा मेरे कृषि मंत्री रहते यूरिया की कालाबाजारी और नकली खाद बेचने वालों पर जमकर कार्रवाई हुई थी. नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ लगाया गया था रासुका, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया था लेकिन अब भाजपा की सरकार आते ही किसानों के साथ अन्याय फिर शुरू हो गया है और माफिया सक्रिय हो गए हैं

Web Title: Madhya Pradesh Government and Congress face-to-face over urea crisis CM directs strict action against black marketers

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे