मध्य प्रदेश में 27 सीट पर उपचुनावः पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ग्वालियर से करेंगे कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज

By शिवअनुराग पटैरया | Published: September 10, 2020 06:36 PM2020-09-10T18:36:33+5:302020-09-10T18:40:19+5:30

भाजपा के जो मंत्री कह रहे हैं कि कमलनाथ क्या जवाब देंगे जनता को, वह अच्छे से सुन लें, अभी तो हम लोग दौरे कर रहे हैं, जब कमलनाथ ग्वालियर दौरे पर आएंगे तो वहां ऐसा जलजला होगा जो भाजपा ने कभी इतिहास में नहीं देखा होगा.

Madhya Pradesh by-election for 27 seats Former Chief Minister Kamal Nath start Congress campaign Gwalior | मध्य प्रदेश में 27 सीट पर उपचुनावः पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ग्वालियर से करेंगे कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के इस चुनावी अभियान को आगाज देंगे.

Highlightsकांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ का ग्वालियर दौरा किन्ही कारणों से स्थगित हुआ था जो अब 18-19 सितंबर को तय हुआ है.डाक्टर गोविंद सिंह नदी बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं और इस बार भी कांग्रेस की ही सरकार प्रदेश में दोबारा बनेगी.कांग्रेस के समर्थन में स्थानीय जनता खुलकर सामने आ गई है जो आने वाले चुनावों में शिवराज और सिंधिया को करारा जवाब देने के मूड में है.

भोपालः कांग्रेस आगामी 18 सितंबर को ग्वालियर से अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के इस चुनावी अभियान को आगाज देंगे.

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ का ग्वालियर दौरा किन्ही कारणों से स्थगित हुआ था जो अब 18-19 सितंबर को तय हुआ है. भाजपा के जो मंत्री कह रहे हैं कि कमलनाथ क्या जवाब देंगे जनता को, वह अच्छे से सुन लें, अभी तो हम लोग दौरे कर रहे हैं, जब कमलनाथ ग्वालियर दौरे पर आएंगे तो वहां ऐसा जलजला होगा जो भाजपा ने कभी इतिहास में नहीं देखा होगा.

वर्मा ने भिंड जिले के रोन में पूर्व सहकारिता मंत्री डा. गोविन्द सिंह के द्वारा आयोजित नदी बचाओ यात्रा में सम्मिलित होते हुए कहा कि प्रदेश में 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व दिग्विजय सिंह ने नर्मदा परिक्रमा यात्रा निकाली थी जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. इस बार भी डाक्टर गोविंद सिंह नदी बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं और इस बार भी कांग्रेस की ही सरकार प्रदेश में दोबारा बनेगी.

वर्मा ने कहा कि ग्वालियर चंबल की जनता गद्दारों का कभी साथ नहीं देगी, ग्वालियर चंबल के विधानसभा क्षेत्रों में जहां जहां भी हम जा रहे हैं वहां कांग्रेस के समर्थन में स्थानीय जनता खुलकर सामने आ गई है जो आने वाले चुनावों में शिवराज और सिंधिया को करारा जवाब देने के मूड में है. वर्मा ने बताया कि कांग्रेस के सभी सीटों पर प्रत्याशी तय हो गए है, सभी सीटों पर हमारी सिंगल नाम पर सहमती बन गयी है, जल्दी ही इन नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

Web Title: Madhya Pradesh by-election for 27 seats Former Chief Minister Kamal Nath start Congress campaign Gwalior

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे