Rajya Sabha Election 2020: 19 को सेंट्रल हाल में मतदान, तीन सीट चार प्रत्याशी मैदान में,  ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह में टक्कर

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 4, 2020 04:49 PM2020-06-04T16:49:08+5:302020-06-04T16:49:08+5:30

विधान सभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह  के अनुसार विधान सभा के  सदस्यों को परिवर्तित मतदान स्थल एवं तिथि  के संबंध में भी सूचित कर दिया गया है. विधानसभा के वर्तमान में निर्वाचित 206 सदस्य शुक्रवार,  19 जून, को प्रात: 9 बजे से अपराह्न 4  बजे तक मतदान करेंगे और तत्पश्चात सायं 5  बजे से मतगणना होगी.

Madhya Pradesh bhopal Rajya Sabha Election 2020 Polling in Central Hall on 19, three seats four candidates, Jyotiraditya Scindia and Digvijay Singh | Rajya Sabha Election 2020: 19 को सेंट्रल हाल में मतदान, तीन सीट चार प्रत्याशी मैदान में,  ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह में टक्कर

राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए  कांग्रेस और भाजपा से दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं. (file photo)

Highlightsभारतीय जनता पार्टी के ज्योतिरादित्य  सिंधिया एवं सुमेर सिंह सोलंकी तथा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह एवं फूलसिंह बरैया मैदान में हैं. इन सीटों पर पूर्व में निर्वाचित दिग्विजय सिंह, प्रभात झा तथा सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल गत 9 अप्रैल, को समाप्त हो चुका है.

भोपालः मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिये रिक्त हुए तीन स्थानों पर चुनाव  के लिए  19 जून को विधानसभा के सेंट्रल हाल में मतदान होगा. राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए  कांग्रेस और भाजपा से दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं.  

राज्यसभा निर्वाचन हेतु रिटर्निंग आफिसर एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह  के अनुसार विधान सभा के  सदस्यों को परिवर्तित मतदान स्थल एवं तिथि  के संबंध में भी सूचित कर दिया गया है. विधानसभा के वर्तमान में निर्वाचित 206 सदस्य शुक्रवार,  19 जून, को प्रात: 9 बजे से अपराह्न 4  बजे तक मतदान करेंगे और तत्पश्चात सायं 5  बजे से मतगणना होगी.

गौरतलब है कि राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए  तीन रिक्त सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी के ज्योतिरादित्य  सिंधिया एवं सुमेर सिंह सोलंकी तथा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह एवं फूलसिंह बरैया मैदान में हैं. जिन तीन रिक्त सीटों के लिए निर्वाचन होना है. इन सीटों पर पूर्व में निर्वाचित दिग्विजय सिंह, प्रभात झा तथा सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल गत 9 अप्रैल, को समाप्त हो चुका है.  

नरोत्तम ने कहा हर समय फूल खिले

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा बोले हम चाहते हर समय फूल खिले.  उनका इशारा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैय्या की ओर था. भाजपा राज्यसभा की दोनों सीटों पर चुनाव जीतेगी, हमें कोई तैयारी की आवश्यकता नहीं है, चिंता वह करें जिन्हें 1 सीट मिलने वाली है.

दरअसल राज्य सभा के चुनावी मैदान में कांग्रेस के तरफ से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैय्या मैदान में हैं. लेकिन कांग्रेस के पास विधायकों की जो संख्या है. उसके अनुसार दिग्विजय सिंंह और फूल सिंह बरैय्या में से कोई एक ही आज जीतने की स्थिति में हैं. इसी को लेकर गृहमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए दिग्विजय सिंह के स्थान पर फूल सिंह बरैय्या को लेकर अपनी राय व्यक्त की.

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने राज्य में 24 स्थानों पर होने वाले उपचुनाव में प्रशांत किशोर के कांग्रेस के लिए काम ना करने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी डूबता जहाज है. ऐसे जहाज पर  डूबते जहाज पर कोई भी नहीं बैठता चाहता. डा. मिश्रा ने कहा कि विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ग्वालियर चंबल में आधारहीन नेताओं को फ्रंट में लाकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस को ऐसे में असफलता ही हाथ लगेगी.
 

 

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Rajya Sabha Election 2020 Polling in Central Hall on 19, three seats four candidates, Jyotiraditya Scindia and Digvijay Singh

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे