गांधी परिवार और कांग्रेस पर तंज, नरोत्तम मिश्रा बोले-यूज एंड थ्रो की स्थिति हमेशा

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 26, 2020 06:20 PM2020-08-26T18:20:43+5:302020-08-26T18:20:43+5:30

कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आज मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम कह रहे हैं, हुआ है और वे कह रहे हैं नहीं हुआ. इसमें उलझने के बजाय कांग्रेस जनता के बीच जाए और सही आंकलन करें पता चल जाएगा.

Madhya Pradesh bhopal Congress bjp Gandhi family Narottam Mishra Use and throw situation always | गांधी परिवार और कांग्रेस पर तंज, नरोत्तम मिश्रा बोले-यूज एंड थ्रो की स्थिति हमेशा

कांग्रेस में अभी दिल्ली में नेतृत्व परिवर्तन की बात उठ रही हैं, अब यह बयार आने वाली हैं.

Highlightsकांग्रेस में अभी दिल्ली में नेतृत्व परिवर्तन की बात उठ रही हैं, अब यह बयार आने वाली हैं. इसमें उलझने के बजाय कांग्रेस जनता के बीच जाए और सही आंकलन करें पता चल जाएगा. आपने कहा कि संघ का देश के बारे में क्या नजरिया है जो इस बात को समझ जाएगा वह सब को समझ जाएगा.

भोपालः मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में यूज एंड थ्रो की स्थिति सदैव से रखी है. कांग्रेस में अभी दिल्ली में नेतृत्व परिवर्तन की बात उठ रही हैं, अब यह बयार आने वाली हैं.

डा. मिश्रा ने गांधी परिवार और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि या तो गांधी विहीन कांग्रेस हो रही हैं या कांग्रेस विहीन भारत होने जा रहा हैं. भाजपा द्वारा चलाए गए तीन दिन के सदस्यता अभियान पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आज मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम कह रहे हैं, हुआ है और वे कह रहे हैं नहीं हुआ. इसमें उलझने के बजाय कांग्रेस जनता के बीच जाए और सही आंकलन करें पता चल जाएगा.

कांग्रेस की वर्तमान स्थिति को लेकर उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि

 नाजो अंदाज से कहते हैं कि जीना होगा
जहर भी देते हैं तो कहते हैं कि पीना होगा
जब पीते हैं तो कहते हैं कि मरना भी नहीं
जब मरते हैं तो कहते हैं  कि जीना होगा.
कांग्रेस की आज यही स्थिति हो गई है.

संघ का नजरिया समझा वह सबको समझ जाएगा :  

आपने कहा कि संघ का देश के बारे में क्या नजरिया है जो इस बात को समझ जाएगा वह सब को समझ जाएगा. कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मध्यप्रदेश के सैनिक  मनीष कारपेंटर की शहादत को नमन  करते हुए डा. मिश्रा ने कहा कि सरकार  उनके परिजनों से चर्चा कर एक सदस्य को नौकरी देगी  इसके साथ ही शहीद के परिजनों को सम्मान निधि के रूप में एक करोड़ रुपए दिए जायेंगे.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Congress bjp Gandhi family Narottam Mishra Use and throw situation always

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे