सच बोलने वाले को गद्दार और तलुवे चाटने वाले को वफादार कहती है कांग्रेस, मुख्यमंत्री चौहान का हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 24, 2020 09:49 PM2020-08-24T21:49:19+5:302020-08-24T21:49:19+5:30

ग्वालियर में भाजपा मेंबरशिप प्रोग्राम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, "कांग्रेस के कई नेताओं ने चिट्ठी लिखी मैडम सोनिया गांधी को कि अब तो नया अध्यक्ष चाहिए 24 घंटे वाला पूर्ण अध्यक्ष चाहिए और वो चिट्ठी देखकर के युवराज नाराज हो गए।"

Madhya Pradesh bhopal Chief Minister Chouhan attack Congress calls truthspeaker a traitor and the one who lures the soles | सच बोलने वाले को गद्दार और तलुवे चाटने वाले को वफादार कहती है कांग्रेस, मुख्यमंत्री चौहान का हमला

अगर कांग्रेस में कोई सच बात कहता है तो आरोप लगा दिया जाता है कि यह तो बीजेपी से मिला है।

Highlightsआरोप लगा दिया जाता है कि ये नेता तो भाजपा से मिले हुए हैं। कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद जैसे नेता जिन्होंने पूर्णकालिक अध्यक्ष की बात कही। सही बात करने वाला कांग्रेस में गद्दार है और तलवे चाटने वाले कांग्रेस में वफादार हैं और जब पार्टी की ये स्थिति हो जाए तो उसे कोई नहीं बचा सकता।शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि पार्टी में गांधी परिवार के खिलाफ आवाज उठाने पर उसे बाहर का दरवाजा दिखा दिया जाता है।

ग्वालियरः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान नेकांग्रेस पर हमला बोला। ग्वालियर में भाजपा मेंबरशिप प्रोग्राम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, "कांग्रेस के कई नेताओं ने चिट्ठी लिखी मैडम सोनिया गांधी को कि अब तो नया अध्यक्ष चाहिए 24 घंटे वाला पूर्ण अध्यक्ष चाहिए और वो चिट्ठी देखकर के युवराज नाराज हो गए।"

चौहान ने कहा कि कांग्रेस को सही दिशा में लाने की बात करें तो उन पर आरोप लगा दिया जाता है कि ये नेता तो भाजपा से मिले हुए हैं। कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद जैसे नेता जिन्होंने पूर्णकालिक अध्यक्ष की बात कही। अब उन्हीं पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो भाजपा से मिले हुए हैं। सही बात करने वाला कांग्रेस में गद्दार है और तलवे चाटने वाले कांग्रेस में वफादार हैं और जब पार्टी की ये स्थिति हो जाए तो उसे कोई नहीं बचा सकता।

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिये कथित तौर पर मचे विवाद पर कटाक्ष करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि पार्टी में गांधी परिवार के खिलाफ आवाज उठाने पर उसे बाहर का दरवाजा दिखा दिया जाता है।

भाजपा के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान के तहत यहां आये चौहान ने कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद के बारे में पूछे गये एक सवाल पर संवादाताओं से कहा, ‘‘पतन की ओर है, विनाश की ओर है। विनाश काले विपरीत बुद्धि। अगर कांग्रेस में कोई सच बात कहता है तो आरोप लगा दिया जाता है कि यह तो बीजेपी से मिला है।

आजाद और सिब्बल जैसे 23 नेता चिट्ठी लिखते हैं कि कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष चाहिये और उस चिट्ठी पर विचार करने के बजाय उनके नेता कह देते हैं युवराज (राहुल गांधी) की ये तो बीजेपी से मिले हुऐ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब सिंधिया जी ने आवाज उठाई तो बोले यह भी भाजपा से मिले हुऐ हैं। अब ऐसी पार्टी जो सच सुन नहीं सकती, सच बोलने वालों को गद्दार कहती है, तलुवे चाटने वालों को वफादार कहती है, उस पार्टी को कोई नहीं बचा सकता।’’

चौहान ने कहा, ‘‘एक तरफ भाजपा जहां हर दो साल में अध्यक्ष बदल जाते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस 1998 से मां, बेटे का ही कब्ज़ा है और उस कब्जे के खिलाफ कोई आवाज उठाये तो बाहर का दरवाजा दिखा दिया जाता है। ऐसी कांग्रेस अब बच नहीं सकती।’’

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Chief Minister Chouhan attack Congress calls truthspeaker a traitor and the one who lures the soles

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे