एमपी में 27 सीट पर उपचुनावः भाजपा ने लगाया जोर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री दौरे पर

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 29, 2020 06:44 PM2020-08-29T18:44:27+5:302020-08-29T18:44:27+5:30

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 30 एवं 31 अगस्त को ग्वालियर, मुरैना एवं भिण्ड जिले के प्रवास पर रहेंगे. प्रदेश भाजपा के द्वारा जारी 30 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री तोमर रविवार को प्रात: 9.30 बजे ग्वालियर से मुरैना के लिए प्रस्थान करेंगे.

Madhya Pradesh bhopal Bypoll to 27 seats BJP State President and Union Minister on tour | एमपी में 27 सीट पर उपचुनावः भाजपा ने लगाया जोर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री दौरे पर

16 क्षेत्र, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से आते हैं. इसी लिए इस क्षेत्र में भाजपा लगातार जोर लगा रही है. (file photo)

Highlightsमुरैना में प्रात: 11 बजे अम्बाह, दोपहर 12.30 बजे दिमनी, दोपहर 2 बजे जौरा, दोपहर 3.30 बजे सुमावली एवं सायं 5 बजे मुरैना विधानसभा की बैठक को संबोधित करेंगे.31 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर प्रात: 11 बजे ग्वालियर से मालनपुर, भिण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे.दोपहर 12 बजे गोहद और 2 बजे मेहगांव विधानसभा के प्रमुख कार्यकतार्ओं की बैठक में भाग लेंगे.  

भोपालः मध्य प्रदेश में विधानसभा के 27 क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए भले ही तारीख का एलान न हुआ हो, पर राजनीति दल पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रहे हैं.

इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 30 एवं 31 अगस्त को ग्वालियर, मुरैना एवं भिण्ड जिले के प्रवास पर रहेंगे. प्रदेश भाजपा के द्वारा जारी 30 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री तोमर रविवार को प्रात: 9.30 बजे ग्वालियर से मुरैना के लिए प्रस्थान करेंगे.

मुरैना में प्रात: 11 बजे अम्बाह, दोपहर 12.30 बजे दिमनी, दोपहर 2 बजे जौरा, दोपहर 3.30 बजे सुमावली एवं सायं 5 बजे मुरैना विधानसभा की बैठक को संबोधित करेंगे. सभी बैठकें मुरैना के होटल कंसाना ग्रैंड में आयोजित होगी.

कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर प्रात: 11 बजे ग्वालियर से मालनपुर, भिण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे. नेताद्वय मालनपुर भिंड पहुँचकर होटल मनहर में दोपहर 12 बजे गोहद और 2 बजे मेहगांव विधानसभा के प्रमुख कार्यकतार्ओं की बैठक में भाग लेंगे.  

बैठक के पश्चात नेताद्वय ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे. ग्वालियर पहुँचकर शर्मा एवं तोमर दोपहर 3.30 बजे होटल तानसेन में डबरा विधानसभा के प्रमुख कार्यकतार्ओं की बैठक में भाग लेंगे. गौरतलब है कि जिन 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव प्रस्तावित हैं, उनमें से 16 क्षेत्र, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से आते हैं. इसी लिए इस क्षेत्र में भाजपा लगातार जोर लगा रही है.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Bypoll to 27 seats BJP State President and Union Minister on tour

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे