Madhya Pradesh ki khabar: उपचुनाव को लेकर सियासत तेज, पूर्व सांसद गुड्डू ने कहा- 9 फरवरी को दिया भाजपा से इस्तीफा, BJP अध्य़क्ष बोले- नहीं मिला

By शिवअनुराग पटैरया | Published: May 20, 2020 09:33 PM2020-05-20T21:33:33+5:302020-05-20T21:33:33+5:30

मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू द्वारा भाजपा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए बयान के बाद सियासत और गर्मा गई है. गुड्डू के बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा ने उन्हें नोटिस देकर 7 दिनों में जवाब मांगा था.

Madhya Pradesh BHOPAL by-election, former MP Guddu said resignation from BJP on February 9, BJP President not found | Madhya Pradesh ki khabar: उपचुनाव को लेकर सियासत तेज, पूर्व सांसद गुड्डू ने कहा- 9 फरवरी को दिया भाजपा से इस्तीफा, BJP अध्य़क्ष बोले- नहीं मिला

तुलसी सिलावट को सांवेर उपचुनाव में हराना है. उन्होंने सिंधिया परिवार पर भी जमकर निशाना साधा.

Highlightsनोटिस का जवाब गुड्डू ने आज दे दिया. दो पेज के दिए जवाब में उन्होंने भाजपा के अलावा सिंधिया और पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट को घेरा है.गुड्डू ने अपने जवाब में स्पष्ट किया है कि वे 9 फरवरी को ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने अपने जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट पर भी आरोप लगाए हैं.

भोपालः मध्य प्रदेश में पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब दे दिया. उन्होंने नोटिस में कहा कि वे पार्टी से अपना इस्तीफा 9 फरवरी को दे चुके हैं. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा ने गुड्डू के इस्तीफा न मिलने की बात कही है.

मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू द्वारा भाजपा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए बयान के बाद सियासत और गर्मा गई है. गुड्डू के बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा ने उन्हें नोटिस देकर 7 दिनों में जवाब मांगा था.

नोटिस का जवाब गुड्डू ने आज दे दिया. दो पेज के दिए जवाब में उन्होंने भाजपा के अलावा सिंधिया और पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट को घेरा है. गुड्डू ने अपने जवाब में स्पष्ट किया है कि वे 9 फरवरी को ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने अपने जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट पर भी आरोप लगाए हैं.

उन्होंने कहा कि तुलसी सिलावट को सांवेर उपचुनाव में हराना है. उन्होंने सिंधिया परिवार पर भी जमकर निशाना साधा. गुड्डू ने आरोप लगाया कि किसानों के मुद्दों पर लगातार सरकारों को चिट्ठियां लिखने वाले सिंधिया आज किसानों से बात करने को तैयार नहीं हैं, ना ही सिलावट किसानों की सुध ले रहे हैं.

सांवेर के किसान ही समर्थन मूल्य से कम कीमतों पर 14 सौ से 15 सौ रुपए प्रति क्विंटल गेहूं बेचने पर मजबूर हैं, जो सब्जियां लगाई थी, वह मंडियां बंद होने के कारण खेत में ही खराब हो गई. गुड्डू ने कहा कि संकट के इस समय में बड़े-बड़े दावा करने वाले सिंधिया और सिलावट किसानों और सांवेर के मतदाताओं को धोखा देकर घरों में दुबके हुए हैं वहीं गुड्डू के इस्तीफे को लेकर मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि उन्हें या पार्टी को अब तक गुड्डू का इस्तीफा नहीं मिला ह

Web Title: Madhya Pradesh BHOPAL by-election, former MP Guddu said resignation from BJP on February 9, BJP President not found

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे